अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही 4 ट्रैक्टर टाली सहित जप्त

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही 4 ट्रैक्टर टाली सहित जप्त


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध रेत उत्खनन के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

इस संबंध में आज दिनांक 04.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जैतहरी अंतर्गत निगौरा तिराहा जैतहरी में रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है।

इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जैतहरी को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।

थाना जैतहरी अंर्तगत कार्यवाही हेतु गठित विषेष टीम के द्वारा दिनांक 04.10.2021 को निगौरा तिराहा को चिन्हित कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। रेड के दौरान ट्रेक्टर परिवहन हेतु लोड किया जा रहा था। उपरोक्त ट्रेक्टर को जप्त कर आरोपी भूधर सिंह गोंड उम्र 23 वर्ष बरटोला के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414, 34 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। 

इसी अनुक्रम थाना बिजुरी में अवैध रेत का परिवहन करने पर आरोपी रोषन सिंह के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतमा में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने पर अषोक केवट के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 एवं म.प्र.खनिज अधि. की धारा 4/21 एवं 77/177, 18 म.प्र. अवैध खनन परिवहन अधिनयम भंडारण 2006 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। एवं थाना भालूमाड़ा में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने पर कमल तिवारी निवासी छिल्पा के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 379, 414 एवं म.प्र.खनिज अधि.की धारा 4/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में अनूपपुर पुलिस के द्वारा कुल 04 ट्रैक्टर जप्त की गई है।

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से रेत के अवैध उत्खनन में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी अनूपपुर, थाना प्रभारी जैतहरी, थाना प्रभारी बिजुरी एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget