महिला की हत्या के बाद 3 संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में 28 अक्टूबर को महिला का शव देखे जाने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, जहां महिला के सर पर चोट के निशान मिले है। जिसके बाद पुलिस ने महिला की हत्या किए जाने पर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए तीन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रहे है।
मामले की जानकारी के अनुसार भगवती चर्मकार उम्र 28 वर्ष की 27 अक्टूबर की रात को अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी, जहां उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। वहीं महिला का पति पेशे से ड्राइवर है जो अक्सर बाहर ही रहता था। मामले में पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।