सराफा व्यापारी से लूट करने वाले गिरोह का 24 घण्टे में पर्दाफाश

सराफा व्यापारी से लूट करने वाले गिरोह का 24 घण्टे में पर्दाफाश

*5 आरोपी गिरफ्तार कर, लूट का सामान और स्कार्पियों वाहन को किया जप्त*


अनूपपुर          

दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आवेदक गौरव जैन पिता कमलेष जैन उम्र 31 वर्ष निवासी सिनेमा घर रोड बुढ़ार जिला शहडोल के द्वारा अपने साथी रवि मिश्रा के साथ पुलिस सहायता केन्द्र वंेकटनगर में उपस्थित होकर बताया गया कि वह सराफा व्यापारी है। दिनांक 27.10.21 को वह अपने साथी रवि कुमार मिश्रा एवं वाहन चालक हीरालाल महरा के साथ वाहन क्रमांक डच्20ॅ।2397 से रायपुर सोना चॉदी के आभूषण लेने गये थे। दिनांक 28.10.2021 को सुबह 08ः00 बजे रायपुर से वह वापस अपने घर बुढार जा रहे थे, तभी दोपहर के 13ः50 बजे रानी तालाब कदमसरा के पास पहुचने पर एक सफेद कलर के स्कार्पियो वाहन के द्वारा हमारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी गयी एवं स्कार्पियो वाहन चालक के द्वारा अपनी गाड़ी को हमारी गाड़ी के आगे लगा दिया गया। जिसमें से 04-05 लोग बाहर आये जो अपने मुह पर कपड़ा बांधे हुये थे, उनके द्वारा गौरव जैन की गाड़ी का कॉच तोड़कर गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुये, गाड़ी के अंदर पीछे की सीट पर रखे सोने-चॉदी से भरे बैग जिसमें सोने की चूड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्री के दाने, टप्स, बाली, चैन का छोटा टुकड़ा वजनी 89.167 ग्राम तथा चांदी के थाली, लोटा, बेल्ट वजन 1414 ग्राम। जिसकी  कुल कीमत लगभग 05 लाख एवं नगद 12000 रुपये लूटकर भाग गये। उक्त घटना पर थाना जैतहरी में अपराध क्रमांक 327/21 धारा 394 भा.द.वि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

लूट की इस सूचना को पुलिस अधीक्षक श्री अखित पटेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये सम्पूर्ण जिले में नाकाबंदी करायी गई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एक विषेष टीम गठित कर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार को तुरन्त घटना स्थल रवाना किया गया। 

घटना स्थल से सायबर सेल एवं थाना जैतहरी की टीम द्वारा अज्ञात सफेद कलर की स्कार्पियो वाहन की जानकारी प्राप्त करने हेतु संभावित स्थानों की सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर यह पाया गया की उक्त सफेद कलर के स्कार्पियो वाहन को सुबह करीब 09-10 बजे रेल्वे स्टेषन पेन्ड्रा रोड गौरेला छ0ग0 में देखा गया था। जिसमें करीब 04-05 लोग सवार थे यह भी ज्ञात हुआ की घटना कारित करने हेतु उक्त सफेद कलर की स्कार्पियो वाहन पेन्ड्रा रोड गौरेला (छ0ग0) से फरियादी गौरव जैन के वाहन का पीछा कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घटना क्रम मे किसी व्यक्ति के द्वारा नियमित रूप से सूचना का आदान-प्रदान किया गया है। इस आधार पर रवि कुमार मिश्रा एवं वाहन चालक हीरालाल महरा द्वारा प्रयोग किये जा रहे मोबाईलों का वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर परीक्षण किया गया जिससे गौरव जैन के वाहन चालक हीरालाल महरा पर संदेह होने से, हीरालाल महरा के साथ गंभीरता से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि गौरव जैन सराफा व्यवसायी है जो हमेषा सोने-चांदी का सामान लेने रायपुर जाया करता था। गौरव जैन लंबे सफर में गाड़ी नही चलाता था। जब भी रायपुर जाना होता था वह हीरालाल महरा को अपने साथ गाड़ी चलाने के लिए ले जाया करता था। जब दिनांक 27.10.2021 को गौरव जैन, हीरालाल महरा को अपने साथ रायपुर चलने को कहा तब हीरालाल महरा द्वारा अपने साथी आदर्ष मिश्रा पिता राजेष मिश्रा निवासी सरई कापा थाना बुढ़ार के साथ मिलकर लूट की घटना के संबंध में प्लान तैयार किया गया। जिस पर आदर्ष मिश्रा उर्फ छोटू पिता राजेष मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी सरई कापा थाना बुढार द्वारा अपने 04 अन्य साथी 01. रमाकांत तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल, 02. यस पाल पिता स्व संजय पाल उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 आदर्ष कॉलोनी थाना बुढ़ार जिला शहडोल, 03. जतिन सोनी उर्फ भोलू पिता जीतेन्द्र सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी खैरहा थाना खैरहा जिला शहडोल 05. रोहित उर्फ टून्नू पाठक निवासी अमलाई चौक बुढ़ार जिला शहडोल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना दिनांक को जब गौरव जैन रायपुर से अपने घर बुढ़ार के लिए निकला तब वाहन चालक हीरालाल महरा के द्वारा आरोपियों को अपनी लोकेषन की जानकारी लगातार देते हुये लूट की घटना करायी गयी। 

प्राप्त साक्ष्य एवं अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर संदेही 1.हीरालाल महरा 02. आदर्ष मिश्रा 03. यसपाल  04. राहुल तिवारी  05. जतिन उर्फ मोनू  सोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान पांचो संदेहियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जिनके कब्जे से लूट की गई मसरुका कीमत लगभग 05 लाख एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक डच्18स्0450  कीमत 14 लाख कुल कीमत लगभग 19 लाख का जप्त किया गया । घटना में शामिल अन्य 01 आरोपी रोहित पाठक अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गयी है। विषेष टीम द्वारा गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे है। 

इस घटना में आरोपियों के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत अपराध घटित किया गया है। अपराध घटित करने की इस कार्य प्रणाली का अनूपपुर पुलिस के द्वारा त्वरित विवेचना करते हुये वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर खुलासा किया गया है। घटना के सभी आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड की जॉच की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल,  थाना प्रभारी जैतहरी के0के0 त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राविन्द्र शुक्ला, सउनि वीरेन्द्र तिवारी, आर0 मोहित राणा, आर0 विक्रम परमार, आर0 सुषील कुमार, आर0 विसबल संतोष विष्वकर्मा, आर0 विसबल हरीष सिंह थाना चचाई से उपनिरीक्षक संजय खलको, सउनि बालेन्द्र सिंह, प्र0आर0 विनय त्रिपाठी, आर0 राजेन्द्र राठौर एवं सायबर सेल अनूपपुर से सउनि प्रभात मिश्रा, आर0 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, एवं पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget