युवक का अपहरण कर आनलाईन पैसों की मॉग करने वाले गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश

युवक का अपहरण कर आनलाईन पैसों की मॉग करने वाले गिरोह का 24 घंटे में पर्दाफाश


अनूपपुर/बिजुरी          

दिनांक 29.09.21 को आवेदक शिवकुमार पटेल पिता श्री भूषण पटेल नि0 ग्राम/पोस्ट धनागर थाना कोतरा रोड़ जिला रायगढ़ (छ0ग0) द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र थाना बिजुरी में प्रस्तुत किया कि दिनांक 28.09.21 की रात्रि लगभग 11.00 बजे एनएच 43 में केबई नदी के पुल के पास जफर ट्रेडर्स के सामने अपनी अल्टो कार से अपने मित्र के घर जा रहा था। तभी पीछे से सफेद रंग की एक अल्टो कार बिना नम्बर की तेजी से ओवर टेक करते हुये आयी और उसकी कार को सामने से रोक लिया। बिना नम्बर की कार से पॉच लोग उतरे तथा फरियादी को पकड़ कर सुनसान स्थान नदी के किनारे ले जाकर डण्डे से मारपीट करते हुये अपने पास रखा सारा पैसा निकाल कर देने को कहने लगे। और बोले अगर पैसा नहीं है तो फोनपे से ट्रान्सफर करवा कर पैसा मंगा कर हमारे फोनपे पर ट्रान्सफर करों। यदि तुमने पैसा नहीं मंगाया तो हम तुम्हे जान से खत्म कर देगें। तुम जिससे पैसा मागों उसके बताना कि तुम्हारी कार से लड़की का एक्सीडेंट हो गया है तब फरियादी द्वारा अपने मामा को फोन करके अपने खाते में कुल 1,25,000 रू0 मंगवाया तथा उसमें से 85,000 रू0 फोन पे के माध्यम से आरोपियों के खाते में ट्रान्सफर कर दिये तथा इसके बाद आरोपियों ने एटीएम का पासवर्ड पूछकर एटीएम से 40,000 रू0 निकाले और सुबह करीब पॉच बजे पीड़ित को छोड़कर अपनी अल्टो कार से भाग गये।

फरियादी की उक्त षिकायत पर थाना बिजुरी में अपराध क्र0 282/21 धारा 341, 342, 365, 395 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा हाइवे में चलती कार को रोक कर युवक का अपहरण कर डकैती की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बिजुरी को तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करने व विषेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाष हेतु निर्देषित किया गया। थाना प्रभारी बिजुरी एवं गठित विषेष टीम डागस्काड, फिंगर प्रिंट टीम शहडोल, सायबर सेल द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा आवष्यक साक्ष्य व सुराग संकलित किया गया। प्राप्त साक्ष्य एवं अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर संदेही 1. रूस्तम खान पिता मो0 सरतार खान नि0 सारंगगढ़ थाना कोतमा जिला अनूपपुर 2. रामसुषील पिता रामनरेष शुक्ला नि0 वार्ड नं0 04 कोतमा जिला अनूपपुर 3. गौरव सोनी उर्फ जितेन पिता प्रहलाद सोनी नि0 बुढ़ानपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान तीनों संदेहियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा फरियादी के खाते से गौरव सोनी के खाते में रकम ट्रान्सफर की गई है। इस आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गयी है। विषेष टीम द्वारा गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे है। इस घटना में आरोपियों के द्वारा डिजिटल माध्यम का उपयोग करते हुये फोन पे का प्रयोग कर लेन-देन करते हुये अपराध घटित किया गया है। अपराध घटित करने की इस नवीन कार्य प्रणाली का अनूपपुर पुलिस के द्वारा त्वरित विवेचना करते हुये वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर खुलासा किया गया है। घटना के सभी आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड की जॉच की जा रही है एवं लेन-देन से संबंधित बैंक खातों को सीज कराया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक राकेष उइके, सउनि कमलेष तिवारी, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि कमलेष शुक्ला, आर0 मनोज उपाध्याय, आर0 221 अमित यादव एवं चालक आर0 264 अनिल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget