आईपीएल सट्टा पर बड़ी कार्यवाही, सट्टा किंग प्रवीण जैसवाल, सुशील जोशी सतना से गिरफ्तार


आईपीएल सट्टा पर बड़ी कार्यवाही, सट्टा किंग प्रवीण जैसवाल, सुशील जोशी सतना से गिरफ्तार

*12 पर प्रकरण पंजीबद्ध 8 गिरफ्तार करोड़ो के दस्तावेज जप्त, शहडोल, कटनी, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर से जुडे़ तार*


इन सभी आरोपियों की जानकारी एवं दस्तावेज आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेषालय से भी साझा की जायेगी। 

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। सट्टे की अवैध गतिविधियों में सलिप्त होकर युवा वर्ग कर्ज का षिकार हो रहा है। और दूसरी तरफ आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहा है।

 इसी अनुक्रम में सट्टा के अवैध संचालन के संबंध में प्राप्त हो रही निरंतर सूचनाओं के आधार पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष कार्ययोजना बनाई गई। इस संबंध में मुखबिर की सूचना एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर सट्टे के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हाकित किया गया तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रथक-प्रथक 10 टीमें अलग-अलग स्थानों के लिये बनाई गई। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 04.10.2021 को थाना कोतमा एवं थाना भालूमाड़ा क्षेत्रांतर्गत आईपीएल के क्रिकेट मैच के समयावधि में रात्रि करीब 09 से 10ः30 के बीच पुलिस की 10 टीमों के द्वारा रेड की कार्यवाही की गई। 

 इस संबंध में 01. अरूण कुमार जोशी निवासी रेस्ट हाउस रोड कोतमा को दबिस देकर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किये गये। 02. राजा खॉन उर्फ शहवाज खान पिता सब्बीर खॉन निवासी इस्लामगंज कोतमा को दबिस देकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 01 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किये गये। 03. गोविंद सिंह पिता पूरन सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 जमगॉव थाना कोतमा को दबिस देकर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किये गया। 04. वसीम अहमद पिता सलीम अहमद निवासी वार्ड क्रमांक 11 दफाई नंबर 03 भालूमाड़ा को दबिस देकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 06 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किये गया। 05. आशीष श्रीवास्तव पिता स्व0 यज्ञनारायण श्रीवास्तव निवासी चचाई रोड अनूपपुर वर्तमान निवासी जमुना कॉलरी कोतमा को दबिस देकर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 04 नग मोबाईल एवं सट्टा के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किया गया। उक्त सभी आरोपी कार्यवाही के दौरान आईपीएल सट्टे के अवैध संचालन में लिप्त पाये गये।

संभाग में अवैध सट्टे के किंग के रुप में सोहरत रखने वाले हेमू उर्फ प्रवीण जैसवाल की गतिविधियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर की वह जिले से बाहर किसी अन्यत्र स्थान से अवैध सट्टे के संचालन कर रहा है और इसमें अनूपपुर के स्थानीय सटोरिये भी सम्मिलित है। इस सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई। विषेष टीम के द्वारा के द्वारा गिरफ्तार शुदा सटोरियोें से पूछतांछ करने पर इस तथ्य की पुष्टि हुई की हेमू उर्फ प्रवीण जैसवाल अपने सहयोगियों के साथ सतना से सट्टे के अवैध गतिविधी को संचालित कर रहा है। पुलिस की विषेष टीम के द्वारा सतना पहुचकर दबिस की कार्यवाही करते हुये हेमू उर्फ प्रवीण जैसवाल निवासी थाना कोतमा, सुषील जोषी निवासी रेस्ट हाउस के पास कोतमा, नीरज सोनी निवासी कोतमा को हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 05 मोबाईल, 06 सिमकार्ड सट्टा पर्ची की डायरी एवं सट्टे से संबंधित अन्य दस्तावेज बड़ी मात्रा में जप्त किये गये है। जिसमें आनलाईन आईपीएल सट्टे के हिसाब-किताब का विवरण दर्ज है। आरोपियों के द्वारा प्रतिदिन लगभग 35 से 40 लाख से अधिक का अवैध सट्टा खिलाया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ हेतु विषेष टीम गठित की गई है। पूछताछ एवं कॉल रिकार्ड के आधार पर अनूपपुर, शहडोल, कटनी, जबलपुर, भोपाल एवं इन्दौर से तार जुड़े होने की बात सामने आयी है। जिसका बारीकी से परीक्षण कर सभी संभावित आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

प्रकरण में गिर0 अन्य सटोरियों से पूछतांछ एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में 04 अन्य व्यक्ति 01. ललित कुमार तिवारी निवासी जमुना कॉलरी थाना भालूमाड़ा 02. आकाश साहू निवासी रेस्ट हाउस के पास कोतमा 03. मो0 सादिक पिता अली अहमद निवासी वार्ड क्रमांक 15 थाना कोतमा 04. मो0 वसीम कुरैशी पिता नकीम कुरैसी वार्ड नंबर 08 इस्लामगंज कोतमा को आरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। 

 आईपीएल सट्टे के विरुद्ध रेड की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में 12 आरोपियों के विरुध 04(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिनसे लैपटॉप 01, मोबाईल 19 नग, सिमकार्ड 06 नग एवं बड़ी मात्रा में सट्टे एवं करोड़ो के लेनदेन संबंधी दस्तावेज जप्त किये गये हैं। 

अनूपपुर की जनता से अपील है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी भयमुक्त होकर निरंतर अनूपपुर पुलिस को देते रहें ताकि अवैध आपराधिक गतिविधियों पर अंकुष लगाया जा सके। सही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित ईनाम से पुरुस्कृत भी किया जायेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्षन में एसडीओपी अनूपपुर, कोतमा, रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, सुबेदार वीरेन्द्र कुमरे, सुबेदार अमित विश्वकर्मा, थाना प्रभारी कोतमा राकेश कुमार वैस, थाना प्रभारी भालूमाड़ा जोधन सिंह, उनि. सोने सिंह परस्ते, उनि. संजय खलको, उनि. सोनम सोनी सायबर सेल आर राजेन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget