कोरोना टीकाकरण 100 करोड़ पूरा होने पर पंचायतों में हुआ अभिनंदन समारोह
अनूपपुर
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से देश में कोविड के 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन में जिला नेतृत्व के मार्गदर्शन में व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री मुरली गौतम भाजपा मंडल राजनगर ग्रामीण के नेतृत्व में पंचायतों में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवां,जमुनिहा,बेलियाबड़ी में कोरोना योद्धाओं को तिलक लगाकर एवं माल्यर्पण कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मंडल के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष आदरणीय मुरली गौतम स्वयं तीनो ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में उपस्थित रहे व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतानंद शुक्ला जी, मंडल महामंत्री प्रभाकर सिंह बघेल सेवा ही समर्पण के संयोजक आदरणीय नागेंद्र सिंह मंडल के मंत्री ओ पी पाण्डेय कार्यक्रम के प्रभारी व भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ नेतागण व ग्राम पंचायत के आदरणीय सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक,ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व सभी कोरोना वालेंटियर उपस्थित रहे।