पुलिस का एक और प्रहार 10 सूदखोरो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध,


पुलिस का एक और प्रहार 10 सूदखोरो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध,

*अब तक 30 सूदखोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया*


अनूपपुर/भालूमाड़ा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर सूदखोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के आधार पर चिन्हित करते हुए 10 सूदखोरों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। फरियादियों के द्वारा इनके विरुद्ध धोखाधड़ी से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड , चेकबुक, ब्लैंक चेक व अन्य दस्तावेज रखकर भयभीत करते हुये वापस न देने का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में थाना भालूमाड़ा अंतर्गत फरियादी 1 मंगलेश्वर प्रसाद कोल निवासी वार्ड नं. 13 संतोषी दफाई द्वारा इस आशय की शिकायत की गई कि ओमन साहू उर्फ ननका निवासी 03 नम्बर भालूमाड़ा द्वारा आवेदक के 50,000/-रु0 कर्ज देने के एवज में हर माह 5,000/-रु0 एटीएम से निकाल लेने व एटीएम व पासबुक अपने पास रख लेने तथा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। 2.लक्ष्मण प्रसाद पनिका निवासी वार्ड नं. 01 जमुना बस्ती द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि रामचरण एवं छबीलाल दोनों निवासी सुन्दर नगरी भालूमाड़ा आवेदक के पासबुक एवं एटीएम कार्ड रख लेने व डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर 03 कोरे चेक पर हस्ताक्षर कराकर रख लिया गया। 3.बिरेन्द्र कुमार साहू निवासी सकोला द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि ओमन साहू उर्फ ननका निवासी 03 नम्बर भालूमाड़ा व्याज मंे 3 लाख रु0 देकर 8.5 लाख रु0 का कर्जा बकाया बताना, चेकबुक, पासबुक व एटीएम रख लेना तथा गाली गलौज कर मरवा देने की धमकी दी गया। 4.सोनसाय निवासी बरतराई द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि सुरेष गौतम निवासी पोड़ी आधारकार्ड, पैनकार्ड, चेकबुक, पासबुक व एटीएम कार्ड रख लेना तथा वापस मांगने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी। 5.अमृत सिंह निवासी बंधवाटोला द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि सुरेष गौतम निवासी पोड़ी 01 लाख रु0 कर्ज देने के एवज में आधारकार्ड, पैनकार्ड, कोरे चेक, पासबुक व एटीएम कार्ड रख लेना तथा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। 6.थाना बिजुरी के आवेदक कमलेष कोल निवासी कपिलधारा द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि राजकुमार पाण्डेय बीमा पॉलिसी देने के नाम पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेने व आवेदक की जानकारी नहीं दी गयी। 7.थाना रामनगर के आवेदक भगतलाल बैगा निवासी बंगवार द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि अजय सिंह कर्ज देकर 6 कोरे चेक पर हस्ताक्षर कराकर रख लेने व वापस मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी। 8.थाना कोतमा के आवेदक ब्रजलाल केवट द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि मो.अफजल निवासी लहसुई एटीएम कार्ड, चेक अपने पास रख लेने एवं एक लाख रु0 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया गया। 9.बेचनदास चौधरी निवासी पयारी नं.01 द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि मो.अफजल निवासी लहसुई आवेदक का बैंक से 10 लाख रु0 लोन निकलवाकर 3.5 लाख रु0 स्वयं के खाते में ट्रान्सफर करा लेने व चेक व पैसा मागने पर जान से मारने की धमकी दी गयी एवं 10.दउआ उर्फ रामू लोहार निवासी बगैहा द्वारा इस आषय की षिकायत की गई कि लियाकत अली निवासी कोतमा बकाया बताने तथा ऋण पुस्तिका वापस नहीं किया गया।

उक्त षिकायतों के आधार पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 386, 420 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के द्वारा फरियादियों को निरंतर भय में डालते हुए उनसे प्राप्त पासबुक, चेकबुक, आधारकार्ड, ऋण पुस्तिका वापस नहीं किए जा रहे थे। सूदखोरों के विरुद्ध अब तक की कार्यवाही में 30 अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जा चुके है। 

दिनांक 30.09.2021 को कायम अपराध के 02 आरोपी लियाकत अली एवं अफजल फरार हैं। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है। अन्य आरोपी वर्तमान में जेल में हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देष पर अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के अंतर्गत सूदखोरों के विरुद्ध जन जागरुकता एवं षिकायत निवारण हेतु 02 शिविर पूर्व में ही लगाये जा चुके है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है एवं सूदखोरी के विरुद्ध महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है।

उक्त कार्यवाही मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कोतमा श्री राकेष बैस, थाना प्रभारी भालूमाड़ा श्री जोधन सिंह परस्ते, थाना प्रभारी बिजुरी श्री राकेष उईके एवं थाना प्रभारी रामनगर श्री अजय बैगा का सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget