ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार के जेवर जप्त


ट्रेन में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, 1 लाख 50 हजार के जेवर जप्त


अनूपपुर

 ट्रेन में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए रेल वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल मण्डल बिलासपुर द्वारा दो टास्क टीम तैयार की गठित जिसमे टीओपीबी टास्क टीम 2 ने शनिवार को बजुरी स्टेशन में घूम रही महिला को संदेह पर पकडक़र पूछतांछ करने पर गाड़ी संख्या 08749 मे यात्रा कर रही महिला का पर्स बिजुरी स्टेशन में चोरी बताया जिससे 1 लाख 50 हजार के जेवरों की जप्ती की गई। टीम नंबर दो के प्रभारी व उपनिरीक्षक सागर ठाकरे, आरक्षक सोनू सिंह, हरवीर सिंह, आईबी मौर्य, एसके शर्मा एवं मनेंद्रगढ़ रेसुब पोस्ट सहायक उप निरीक्षक नैना सिंह एवं एवं आरएस मरकाम एवं जीआरपी कीसंयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक महिला बिजुरी स्टेशन में घूम रही है जो प्लेटफॉर्म में पुलिस को देख भागने के प्रयास करने लगी। जिसपर संदेह होने पर जीआरपी चौकी अनूपपुर में पूछताछ के दौरान 40 वर्षीय दीनू बसोर पति नर्मत प्रसाद बसोर निवासी वार्ड नंबर 14 लोहसरा बिजुरी बताया। महिला ने बताया कि 7-8 दिन पूर्व गाड़ी संख्या 08749 मे एक महिला यात्री से पर्स बिजुरी स्टेशन में चोरी किया था। जिसे अरोपित महिला के घर से बरामद किया जिसमे दो तोले का एक सोने मंगलसूत्र जिसकी कीमत 90000, एक सोने का चैन लॉकेट लगा हुआ 20000, दो सोने के लॉकेट कीमत 6000, एक सोने की अंगूठी कीमत 20000,एक नग चांदी का पायल कीमत 10000 एवं एक जोड़ी हाथ की मेहंदी चांदी की जिसकी कीमत 4000 आंकी गई कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हतार बताई गई। जिस पर जो धारा 379 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सत हो कि अरापित महिला पूर्व के अपराध में संलग्न रहीं हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget