चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी से 1 लाख 5 हजार का सामान जप्त

चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार आरोपी से 1 लाख 5 हजार का सामान जप्त


अनूपपुर/कोतमा

पुलिस ने बंद घरों दुकानों का ताला तोड़कर सामान चुराने सहित नगदी चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए फरार आरोपी राजीक उर्फ राज बैरागी 25 वर्ष को कोतमा पुलिस ने मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। 29 सितंबर को फरियादी रोहित कुमार जैन के घर का ताला तोड़कर उनके घर से कपड़े नगदी रुपए सोने चांदी के जेवरात टीवी इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन चुरा कर ले गए थे। जिस पर मामला दर्ज कराया गया था जिस पर कोतमा पुलिस द्वारा धारा 457,380 ता ही का मामला पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था वही राजीव उर्फ राजा बैरागी फरार होने में सफल हो गया था। जिसकी पता तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो नगर में की गई दो अन्य चोरियों का भी खुलासा आरोपी के द्वारा किया गया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए मशरूम का सहित नगदी बरामद की गई है। पकड़े गए बदमाश ने नगर में हुए अन्य दो चोरियों का भी खुलासा करते हुए एक लाख पाच हजार रुपए का मशरूका जप्त किया गया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने से शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सकेगा।यह शातिर गैंग घरों दुकानों की बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि रोहित कुमार जैन पिता राकेश कुमार जैन निवासी वार्ड नंबर 7 कोतमा द्वारा 29 सितंबर 2021 को घर में चोरी होने की रिपोर्ट पुति दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस द्वारा तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया था। वहीं एक अन्य आरोपी फरार था जिसको कोतमा पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश करने प्रयास किया जा रहा था। 30 अक्टूबर शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी राजीक उर्फ राज बैरागी पिता गोरख दास बैरागी 25 वर्ष निवासी इसलामगंज को मनेंद्रगढ़ से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी के द्वारा पूछताछ में रोहित जैन के घर से चोरी गया मशरूका दो सोने के लाकेट,1 जोड़ी सोने के टॉप्स, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक नग चांदी का छल्ला, 4 नग चांदी के सिक्के,एक सोने की चूड़ी एक एलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन व कपड़े चुनरी, कंबल सहित सामान कीमती एक लाख रुपए का चोरी गए सामानों को जप्त किया गया। वही पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा फरियादी अक्षय जैन पिता अनिल कुमार जैन निवासी वार्ड नंबर 1 दफाई टोला की कंप्यूटर स्टेशनरी की दुकान से हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुएआरोपी के कब्जे से एक जिओ वाईफाई, एवं नगदी 3 हजार रुपए नगदी चोरी की गई थी जिसे आरोपी से सप्त करते हुए आरोपी के कब्जे से एक लाख पाच हजार का कुल मशरूका आरोपी के कब्जे से जप्त कर पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget