नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस, NSUI का हल्ला बोल, मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस, NSUI का हल्ला बोल, मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस


अनूपपुर

अनुपपुर ज़िले में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश बाद भी युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दिन मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस। प्राप्त जानकारी अनुसार देश बढ़ते जा रहे बेरोजगारी दर को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी, एवम मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर युवा कांग्रेस अनूपपुर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने लगातार हो रही भारी के बाद आज दिनांक 17 सितंबर 2021 को अनूपपुर ज़िले के इंदिरा तिराहे में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर हल्ला बोल  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुष्पराजगढ़, जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को उपस्थित रहें। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का अनौपचारिक शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर, स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की भाजपा सरकार ने जनता की स्थिति बिगाड़ कर रख दी है पेट्रोल डीजल महंगा होता जा रहा है, रसोई गैस,खाद्य तेल,खाद्य सामग्रियां लगातार महंगी होती जा रही हैं,बेरोजगारी चरम पर है, सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं, युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। बार बार प्रशासन का इस्तेमाल कर भाजपा जनता की आवाज को दबाने की कोशिश करती रही है, मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही हाल है, बेरोजगारी दर, महिला अपराध में प्रदेश सबसे आगे होता जा रहा है, पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनो को वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे.पी. श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, युवा कांग्रेस नेता, राघवेंद्र पटेल, विकास यादव, रफी अहमद, व अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन युवा कांग्रेस अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल ने किया। अंत मे मुख्य अतिथि फुन्देलाल सिंह मार्को के उदबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया, और महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से सौंपा गया। तथा जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया, पुतलों में लगी आग को बुझाने के लिये स्थानीय प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन से पानी की बौछार की गई, बावजूद इसके युवा कांग्रेस पुतला जलाने में सफल रही। उक्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राजकुमार शुक्ला, संतोष यादव, डॉ. राज तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष अनुपपुर राघवेंद्र पटेल, कोतमा विकास यादव, पुष्पराजगढ़ आशुतोष मार्को, अनूप सिंह, एहसान बेग, विकास ताम्रकर, शिवम सराफ, भारती सिंह, सूरज महरा, बिलाल हुसैन, अंकुर सिंह, मयंक सिंह सेंगर, उदय अहिरवार, स्वपनिल झरिया, अरविंद यादव, गौरव लोधी, आलोक सिंह, राजूराम पटेल, सूर्या पटेल, राजीव सिंह, श्याम सिंह, प्रदीप मांझी, विनयकान्त प्रजापति, प्रकाश रजक, मानवेन्द्र मिश्रा, सागर पट्टावी, ऋषि वंशकार, सत्यम पटेल, सावन अग्रवाल, मनोज पटेल, कैलाश पटेल, ऋषभ पण्डा, बहादुर पटेल, सुनील पटेल, सुरेंद्र पट्टा, गुलाब पटेल, प्रदीप पटेल, रितेश सिंह, आशीष सिकरवार, सुभाष पटेल, उत्तम पटेल, रवि पांडेय, अमित धनवार, चंदन सिंह, जयप्रकाश पांडेय, फरसराम, शिव चतुर्वेदी, नरेंद्र महरा, पुष्पेंद्र रावत, विजय साहू, विकास मिश्रा, अमित मिश्रा, हकीकउल्ला, नूर मोहम्मद, सनिल जैन, शिवम सराफ, नदीम अली अशरफी, आशु ताम्रकार, राहुल साहू, रितेश सिंह, विजय अहिरवार, रामसजीवन जायसवाल, मनोज बर्मन,  देवेंद्र गौतम, शिव बर्मन, अरविंद मिश्रा, विनय शुक्ला, वीरेंद्र साहू, विजय साहू तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

*NSUI ने भी जताया विरोध*

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अनूपपुर  के जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के आवाहन एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड जी, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन वानखेड़े जी के मार्गदर्शन में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम अनूपपुर जिले के शंकर मंदिर चौक के पास रखा गया! उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे विश्वनाथ सिंह, अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वेदक पटेल, गुड्डू मिश्रा, राज तिवारी, धर्मेंद्र सोनी, रामलाल पटेल, सुरेंद्र पट्टा, सचिन पटेल, विनय कांत प्रजापति, ऋषि बंशकार, आशीष वर्मा, अयोध्या पटेल, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, पंकज पटेल, युवराज राठौर, आदित्य राठौर , रहमान मंसूरी, सूहागा मोगरे आदि सैकड़ों छात्र साथी उपस्थित रहे!


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget