IGNTU अमरकंटक का क्षेत्रीय सेंटर मणिपुर, बनेगा विश्वस्तरीय- प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी


“इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक का क्षेत्रीय सेंटर मणिपुर, बनेगा विश्वस्तरीय- प्रो.श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी


अनूपपुर/अमरकंटक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक का क्षेत्रीय केंद्र, मणिपुर का 12वां स्थापना दिवस दिनांक 09 सितम्बर 2021 को मनाया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी द्वारा मणिपुर केंद्र के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को संबोधित किया गया। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी को क्षेत्रीय केंद्र के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। क्षेत्रीय केंद्र की गौरवशाली यात्रा के आज 12 वर्ष पूरे हो गए हैं। ये 12 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि संकल्प, समर्पण और निष्ठा के साथ क्षेत्रीय केंद्र ने कितनी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र, मणिपुर को आकार और विस्तार देने वाले हमारे सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और मखान गाँव के समस्त सम्मानीय नागरिकों की सम्रद्ध सोच विकास की राह में मील का पत्थर है। आने वाले दिनों में यहां जो ’सम्मेलन भवन’  बनेगा उसके माध्यम से यह केंद्र पूरी दुनिया से जुड़ सकेगा जिसका लाभ विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के साथ वहां स्थित मखान गांव के आम नागरिकों को भी मिल सकेगा। इस सत्र से नई शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन शुरू हो गया है, जिसमें अंतर विषयों को महत्व दिया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र की शान है हमारे खिलाड़ी मैरी कॉम, मीराबाई चारु, आदि इसलिए मैं चाहता हूं की क्षेत्रीय सेंटर में पढ़ाई के साथ खेल भी शुरू हो जाए और छात्र विश्व स्तर के खिलाड़ी बने।यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर संचालित हुआ। क्षेत्रीय केंद्र के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. मोसेस द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेंटर मणिपुर के कार्यवाहक  निर्देशक प्रो. एन.जी. नागलिंगम ने सभी का स्वागत किया एवं प्रो. संजोय दास द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जबकि अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय ने कहा कि आज 9 सितंबर, 2009 को इस क्षेत्रीय सेंटर मणिपुर की स्थापना हुई अतः ये दिन पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत खास है, आप सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं। आज इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय सेंटर मणिपुर से समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय, अमरकंटक से कुलसचिव श्री पी. सिलुवैनाथन, अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं वित्त अधिकारी श्री ए. जेना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget