प्रतिमा स्थापित ना होने से नाराज गोंडवाना पार्टी करेगी मुख्यमंत्री का पुतला दहन

प्रतिमा स्थापित ना होने से नाराज गोंडवाना पार्टी करेगी मुख्यमंत्री का पुतला दहन


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह टेकाम ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आज अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ के समक्ष लिखित ज्ञापन सौप कर यह मांग रखी की मध्य प्रदेश भाजपा के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत 05 वर्ष पूर्व शहडोल लोकसभा उपचुनाव के दौरान आदिवासी बाहुल्य जिले के ग्राम बेनीबारी में यह घोषणा किया गया था की 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद महाराजा शंकर शाह मरावी जी एवं कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की बलिदान दिवस के अवसर पर आम सभा में इन अमर शहीदों की प्रतिमा निर्माण के लिए घोषणा किया गया था जिसका प्रकाशन बुकलेट में भी करवाया गया था किंतु 05 वर्ष बीत जाने के बाद भी अमर शहीदों के नाम कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं कराई गई जिससे नाराज आदिवासी समुदाय के लोगों ने सुबे के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर आरोप लगाते हुये कहा कि ये घोषणावीर मुख्यमंत्री जिन्होंने घोषणा करने के बाद भी प्रतिमा स्थापित नही करवायी गई जो देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत का अपमान है जो हम यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं ज्ञापन सौंप कर यह मांग की गई की 18 सितंबर 2021 के पूर्व अगर प्रतिमा का निर्माण कार्य आरम्भ नहीं कराया जाता तो मजबूरन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget