जयस संगठन ने किया प्रेस वार्ता, आरोपो को बताया निराधार, न्यायालय पर जताया विश्वास

जयस संगठन ने किया प्रेस वार्ता, आरोपो को बताया निराधार, न्यायालय पर जताया विश्वास


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

शिक्षक दिवस के दूसरे दिन 6 सितंबर को जयस संगठन के जिला अध्यक्ष रहे शिक्षक आरपीसिंह धुर्वे ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपो को प्रेस कांफ्रेंस कर निराधार बताया इस पूरे मामले में राजनेतिक और प्रशासनिक दवाब होने की बात खुलकर प्रेसवार्ता में कही उनके द्वारा पूर्व में लगाए गए आरोपो को निराधार बताने वाली साक्ष्य की प्रतियां पत्रकारो को वितरित की गई हलाकि आरपीसिंह ने न्यायालय पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि वतर्मान में न्यायालय ने जिस प्रकार प्रथम दृष्टया आरोपी न मानते हुए जमानत मंजूर की है आगे भी साक्ष्यो के आधार पर वे खुद निर्दोष साबित होंगे।

*यह था मामला*

बीते माह जयस संगठन के तात्कालिक अध्यक्ष आरपीसिंह धुर्वे ग्राम सरवाही स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य पर गंभीर आरोप नाबालिग युवती व उसके परिजनों द्वारा लगाए गए तब उक्त मामले की शिकायत 23 अगस्त को थाना राजेंद्रग्राम में दर्ज करते हुए कार्यवाही में लिया गया थाना पुलिस ने शिकायतकर्त्ता द्वारा छेड़छाड़ की बात को आधार मानकर आईपीसी की धारा 354 पास्को एक्ट 3 - 4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था आरपीसिंह धुर्वे ने मामले को झूठा बताते हुए राजेंद्रग्राम अपरसत्र  न्यायालय में अग्रिम जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें न्यायालय द्वारा प्रथम दृष्टया आरोपी की राहत मंजूर कर ली किंतु इस पूरे घटनाक्रम में आदिवासी संगठन के जिलाध्यक्ष का नाम खुलकर अखबारों की सुर्खियां बनता रहा जिससे छवि धूमिल राजनेतिक व प्रशासनिक साठगाँठ की बात 6 सितम्बर में आयोजित प्रेस वार्ता में आरपीसिंह धुर्वे द्वारा कही गई और साक्ष्य की प्रतियां पत्रकारो में वितरित की गई ।

*प्रेसवार्ता की मुख्य बाते*

जयस संगठन द्वारा आयोजित सामुदायिक भवन पुष्पराजगढ़ के प्रेसवार्ता में संगठन के पदाधिकारियों समेत आरपीसिंह धुर्वे ने खुलकर अपना पक्ष रखा मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गये सवालों का बेबाकी से जवाब दिया प्रेसवार्ता में आरोप को निराधार बताते हुए जो दस्तावेज पेश किए गए उनमे मुख्य रूप से स्कूल रजिस्टर, मार्कसीट की कॉपी, उपस्थित पंजीयन, प्री बोर्ड़ के एग्जामिनेशन की तिथि की छाया प्रतियां उपलब्ध कराई गई और कहा गया कि दर्ज हुई एफआईआर में 15 मार्च को प्री बोर्ड की कापियां स्कूल में जमा कराते वक़्त क्षेडछाड़ की घटना घटित हुई है जबकि 12 अप्रैल से प्री बोर्ड एग्जाम शुरू हुए थे जयस संगठन ने प्रेसवार्ता में उक्त बात पर जोर देते हुए कहा कि जब एग्जाम ही नही हुए तब कैसे एक माह पूर्व कापी जमा करने कोई आ सकता है और आरोपो को निराधार बताते हुए न्यायालय पर विश्वास जताया है।

*संगठन में चली उठा पटक*

जयस संगठन के संभागीय अध्यक्ष रघुवीर मरावी ने प्रेस वार्ता के दौरान शोषल मीडिया में वायरल पत्रों के विषय मे जानकरी देते हुए मीडिया को बताया कि पहला शोषल मिडिया में वायरल पत्र 13 असगत को हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय अनुपपुर में की गई शिकायत की कॉपी पत्र के रूप में वायरल हुई तब 18 अगस्त को आरपीसिंह धुर्वे ने अपने जिलाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए रोहित मरावी को अध्यक्ष बनाये जाने की बात कही जबकि जयस संगठन जिला प्रभारी दिनेश श्याम द्वारा 24 अगस्त को आरपीसिंह धुर्वे को जिलाध्यक्ष पद से बर्खास्तगी के लिए लिखा गया ये तीनो ही पत्र शोषल मीडिया में जमकर वारयल हुआ रघुवीर मरावी ने इन पत्रों को लेकर बताया कि जब आरपीसिंह सिंह द्वारा पहले ही स्तीफा दे दिया गया तब दिनेश श्याम द्वारा निष्कासित करने की बात बिना संगठन से चर्चा किये पत्र के माध्य्म से शोषल मीडिया में कही गई जो निराधार है।

*ये रहे उपस्थित*

जयस संगठन के संभागीय अध्यक्ष रघुवीर मरावी, प्रभारी जिला अध्यक्ष रोहित मरावी, आरपीसिंह धुर्वे, मनोज मरावी जिला संयोजक, नवीन कुमार उरेती, अजय पाल सिंह विधानसभा प्रभारी के साथ अन्य संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे तो वही इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget