मोदी जी के जन्मदिवस पर चाइल्ड लाइन ने शिक्षकों और बच्चो दिए कोरोना सुरक्षा किट्स
अनूपपुर/कोतमा
17 सितम्बर को माध्यमिक शाला कल्याणपुर संकुल बदरा अंतर्गत चाइल्ड लाइन 1098 अनूपपुर के द्वारा देश के प्रधान मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों तथा शिक्षकों को कोरोना सुरक्षा के किट्स - थर्मामीटर, आक्सीमीटर, हैण्डग्लप्स एवं N95 मास्क वितरित किया गया। चाइल्ड लाइन डायरेक्टर सुशील कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत गरीब घर से थे लेकिन आज देश के सबसे ऊंचे पद पर पहुचे हैं। अतः हमें भी पढ़ने लिखने में मेहनत करनी चाहिए ।आप लोगों को कोई समस्या हो तो चाइल्ड लाइन 1098 में नि:संकोच फोन करना चाहिए । यह बच्चों का दोस्त नंबर है । शिक्षकों के समक्ष बच्चों से फोन टेस्टिंग कराया गया। इस अवसर पर प्रधाना ध्यापक रूपेन टोप्पो ने इस कार्यक्रम को सराहनीय एवं बच्चों के लिए लाभप्रद बताया। शिक्षिका परवीन सिद्धकी ने भी अपना उद्द्गार व्यक्त किया । इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती संध्या शुक्ला एवं चाइल्ड लाइन टीम सदस्य मानाराम भरिया इबरार अंसारी उपस्थित थे।