किसानो, मजदूरों पर तानाशाही नहीं चलेगी, दमन और शोषण के विरोध में हल्ला बोल
*किसानों का अहित हुआ तो मोजर बेयर की रोक देगे कोयला और पानी सप्लाई*
अनूपपुर/जैतहरी
आज किसान मजदूरों ने अनूपपुर जिले की जैतहरी तहसील पर प्रदर्शन कर देश प्रदेश और जैतहरी में जारी दमन और शोषण के विरोध में नारे लगाए।
वक्ताओं ने मोदी- शाह, अडानी-अम्बानी राज में बढ़ती महंगाई, राष्ट्रीय संपत्ति की लूट की निंदा करते हुए इसे देश के साथ धोखाधड़ी बताया। इसी के साथ किसान तथा खेती विरोधी 3 कृषि कानून तथा मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड की वापसी की मांग की । उन्होंने त्रिपुरा में जारी भाजपा गुण्डई और देश भर में लोकतंत्र सिकोड़े जाने की भर्त्सना की ।
कार्पोरेट कम्पनी मोजरबेयर की पुनर्वास और विस्थापितों को स्थायी नौकरी के लिखित वचन की अवहेलना की भर्त्सना की । उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंपनी अपने राजनीतिक संपर्कों का लाभ उठाकर सीधे मंत्रालय से आदेश लेकर आती है जबकि पुनर्वास का काम जिला प्रशासन को प्रभावित नागरिकों तथा उनके संगठनो से चर्चा करके किया जाना है। इलाके में मोजरबेयर के इस रवैय्ये को लेकर जबरदस्त आक्रोश है , अब वे सीधी कार्यवाही करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
किसान सभा और सीटू ने मिलकर 27 सितम्बर के भारतबन्द की योजना भी बनाई। इस बंद का आव्हान देश में नौ महीने से चल रहे किसान आंदोलन तथा देश मजदूर, कर्मचारी, महिला, छात्र, युवा संगठनों ने मिलकर किया है।
इस दिन जिलेभर में बंद के लिए संगठनों से संपर्क कर अभियान चलाया जाएगा। मोजरबेयर की पानी और कोयले की सप्लाई रोकी जाएगी।
आज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसानसभा संयुक्त सचिव बादल सरोज, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष नीना शर्मा, माकपा सचिव भगवानदास राठौर, सीटू नेता जुगल किशोर राठौर, किसानसभा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह तथा युवा नेता नीरज राठौर, राजकुमार सिंह राठौर, ओमप्रकाश, कालेश्वर सिंह, अरुण सिंह , लल्लू सिंह , राजेंद्र सिंह, भीम सिंह केवट सहित अनेक मौजूद थे ।