महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बबलू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बबलू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना करण पठार में दिनांक 17 सितंबर 2021 को महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की मेरे साथ चचाई निवासी बबलू सिंह के द्वारा अपने कार में जबरन बैठा कर दुष्कर्म करके जंगल में छोड़ दिया गया।

*यह है पूरा मामला*

फरियादिया महिला ने अपने मंगेतर के साथ थाना करण पठार में एफ आई आर दर्ज कराते हुए लिखाया है कि मैं अपने गांव में रहकर सब्जी का व्यापार करती हूं वर्ष 2015 में मैं बकानटोला में रहती थी तब से सब्जी के लिए बबलू सिंह पिता शिवराज सिंह निवासी चचाई जिला अनूपपुर का आना जाना रहता था जिसके कारण मैं बबलू सिंह से भली भांति परिचित हूं और जानती पहचानती हूं बबलू सिंह अक्सर मेरे दुकान में सब्जी लेने आता था तब से बबलू सिंह मुझे पसंद करने लगा और मुझसे शादी करना चाहता था लेकिन मेरी शादी किसी और से तय था इसलिए बबलू सिंह अन्य के साथ शादी होने से मेरी शादी के खिलाफ था और मेरे से दुश्मनी रखने लगा था। दिनांक 13 सितंबर 2021 को मैं अपनी सहेली के साथ परीक्षा दिलवाने ग्राम बेनीबारी बस से आई थी तब करीब दोपहर 2:00 बजे मेरी सहेली पेपर देने आईटीआई कॉलेज चली गई और तब मैं लगभग सायं 5:30 बजे बेनीबारी बस स्टैंड कुछ सामान लेने गई तो अचानक बबलू सिंह मेरे सामने सफेद कार में आया और मेरे से बात करते हुए जबरदस्ती मुझे अपनी कार में बैठा कर डिंडोरी रोड के दाहिने तरफ के जंगल में ले कर गया और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया उसके उपरांत मुझे जंगल में ही छोड़कर चला गया और जाते जाते मुझे कहा कि तुझे जान से खत्म कर दूंगा तब रास्ते से गुजरने वाले वाहन में लिफ्ट लेकर के मैं अनूपपुर पहुंची घर पहुंच कर अपने मंगेतर से पूरी घटना बताई तब मेरे मंगेतर के द्वारा मुझे साथ में लेकर घटना क्षेत्र के थाना करण पठार में दिनांक 17 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपी बबलू सिंह के ऊपर अपराध धारा 376, 506 ता.हिं. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू सिंह पिता शिवराज सिंह निवासी चचाई जिला अनूपपुर को गत दिनांक 29 सितंबर 2021 को थाना करण पठार के पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार करके ले जाया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता*

उल्लेखनीय है कि शासन प्रशासन के द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए तरह-तरह के इंतजाम व कानून की व्यवस्था की गई है परंतु बबलू सिंह जैसे असामाजिक तत्व समाज में दुष्कर्म जैसे घिनौने वारदात को अंजाम देते हैं जिसके कारण बहू बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है इनके जैसे कुकरमियों की वजह से महिलाओं का घर से निकलना दूभर है या यू कहना चाहिए कि महिला संवर्ग अपनी आजादी से कहीं आना-जाना तक नहीं कर सकते शासन प्रशासन इनके जैसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही तो करती है समाज में आम व्यक्तियों को भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की आवश्यकता है समाज के जब सभी लोग जागरूक होंगे और ऐसे लोगों के ऊपर नजर रखेंगे तभी स्वच्छ समाज की स्थापना हो सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget