साहित्य अकादमी पाठक मंच केंद्र संयोजक बनी वंदना खरे लोगों ने दी शुभकामनाएं

साहित्य अकादमी पाठक मंच केंद्र संयोजक बनी वंदना खरे लोगों ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा चचाई निवासी वंदना खरे को अनूपपुर जिले के पाठक मंच का केंद्र संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया है। ज्ञातव्य है प्रदेश में बेहतर साहित्यिक समझ,अभिरुचि तथा पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पाठक मंच केंद्रों की स्थापना की गई है l योजना के अनुसार केंद्र संयोजक निर्धारित पुस्तकें पाठकों के बीच क्रमशः पढ़ने के लिए देते हैं। फिर निर्धारित पुस्तक पर गोष्ठी आयोजित करते हैं। केंद्र संयोजक गोष्ठी में पाठकों के व्यक्त विचारों को लेखबद्ध कर उपस्थिति विवरण सहित अकादमी प्रेषित करते हैं।

गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन, युवा पाठकों एवं स्थानीय  रचनाकारों को प्राथमिकता ,समीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन इत्यादि कार्य किए जा सकते हैं  l

श्रीमती वंदना खरे साहित्यिक, समाज सेवा ,शिक्षा व कला के विविध क्षेत्रों से निरंतर जुड़े रहकर नई पीढ़ी का मार्गदर्शन सतत रूप से करती आ रही हैं। इस समर्पण और सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है l आपके मनोनयन पर पूरे जिले एवं प्रदेश से  इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है,और शुभकामनाएं दी है। साथ ही आशा की है कि अनूपपुर जिले में साहित्यिक गतिविधियों में और तेजी आएगी एवं पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगाl वंदना खरे ने अपने इस मनोनयन के लिए साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास दिलाया है कि दिए गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता के साथ करते हुए पाठक मंच के उद्देश्यों को पूरा करेंगीl

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget