पुनर्वास नीति के विपरीत और हितग्राही के साथ दोहरी नीति खेल रहा मोजर बेयर
*ग्रामीणों की समस्याये सुनकर दिया आश्वासन काश्तकारों को जल्द मिलेगा न्याय*
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार में एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया के द्वारा चौपाल लगाई गई जिसमें इनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए ग्रामीणों से उनका जमीन का खाता नंबर और नाम लिखकर आश्वस्त किया कि जल्दी उन्हें न्याय मिलेगा।
*पुनर्वास नीति विपरीत कार्य रही है*
एसडीएम के समक्ष ग्रामीणों ने और काश्तकारों ने बताया कि मोजर बेयर कंपनी शासन के साथ मिलीभगत कर पुनर्वास नीति को बदल कर अभी प्रस्तुत कर रही है। मोजर बेयर कंपनी द्वारा पुनर्वास नीति के विपरीत कार्य किया जा रहा है जिसमें गरीब और मासूम मजदूरों के साथ कंपनी छलावा करते हुए शोषण करने का कार्य की है।
*लड़ाने का कार्य कर रही है मोजर बेयर कंपनी*
मोजर बेयर कंपनी के द्वारा पुनर्वास नीति के तहत जिन काश्तकारों को स्वरोजगार दिया गया था उसमें नई नीति अपनाते हुए घर में फूट डालने का कार्य कंपनी द्वारा की जा रही है। कंपनी द्वारा एक काश्तकार के 2 खातों पर उन्हें रजामंदी कर फैसला देने की बात कही जा रही जिसमें दो भाइयों में एक नौकरी करें ऐसी नीति लगाने की नीति है। वर्तमान समय में जमीनों में विभाजन से दो अलग-अलग काश्तकार होते हैं जिसमें मोजर बेयर कंपनी एक को ही स्वरोजगार देती है यह दोहरी नीति से घर में आपसी कलह और झगड़े का कार्य हो रहा है।
*समस्याओं का लिया जायजा*
एसडीएम जैतहरी के द्वारा काश्तकारों के समस्याओं को सुनकर उन्हें क्या समस्या है पूछते हुए जानकारी अर्जित की। जिसमें काश्तकारों ने जिन्हें भत्ता चाहिए था वह भत्ते की मांग की, जिन्हें रोजगार की आवश्यकता कि वह रोजगार क्यों मांग करते हुए एसडीएम को आवेदन पर अपनी मांगे उनके समक्ष रखते हुए जल्द उस पर कार्यवाही करने की मांग की गई।
*नियमों से होगा कार्य एसडीएम*
एसडीएम जैतहरी विजय डहेरिया द्वारा बताया गया कि इन मामलों को हम नोटिस बनाकर उच्च न्यायालय की ओर संप्रेषित करेंगे उसके बाद उच्च न्यायालय जो फैसला लेगी उस पर जवाब आते ही मोजर वेयर को नोट बनाते हुए उन्हें जल्द कार्य करने के लिए कहा जाएगा। एसडीएम जैतहरी ने बताया कि हमारी संपूर्ण कार्यवाही यही होगी कि काश्तकारों को जल्द न्याय मिले और उन्हें कोई भी नुकसान ना हो जिसके लिए हमारे द्वारा चौपाल लगाकर उनकी समस्या को सुनते हुए जल निवारण करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अभी तक सत प्रतिशत हमें कामयाबी मिली है और ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं हमारे समक्ष रखी हैं।
*इनकी रही उपस्थिति*
चौपाल में मुख्यता एसडीएम जैतहरी विजय डहेरिया, आर आई मनोज सिंह, मोजर बेयर कंपनी के अधिकारी,सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण व काश्तकार समेत मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।