नेशनल लोक अदालत मीटिंग एवं मघ्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नेशनल लोक अदालत मीटिंग एवं मघ्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


अनुपपुर 

नेशनल लोक अदालत 11 सितंबर 2021 को माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 11 सितंबर 2021 को सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है तद्नुसार अनूपपुर जिले में भी माननीय मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर आदरणीय रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में दिनांक 11 सितंबर 2021 (शनिवार) को जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का अयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन के प्रकरण, चैक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय,,राजस्व न्यायालय तथा भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम/नगर पालिका/नगरपंचायत आंगनबाडी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता/बैंक, विद्युत विभाग मोबाईल कंपनियों आदि के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण समझौता के आधार पर किया जाएगा। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा पक्षकार ऐसे मामलों को नेशनल लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से शीघ्र निराकरण करवा सकते है, लोक अदालत में समझौंातों का निष्पादन होने से दोनों पक्षों को लाभ होता है व भविष्य की वैमनश्यता भी समाप्त हो जाती है तथा बिना खर्च फौजदारी एवं दीवानी मामलों का निपटारा दोनो पक्ष आपसी समझौंते के आधार पर करा सकते हैं। श्रीमान अविनाश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने व अधिवक्ताओं से लोक अदालत की महती सफलता के लिए सहयोग करने का आह्वान किया है। इच्छुक पक्षकार या अधिवक्तागण प्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत से कराना चाहते हैं तो वे संबंधित न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। श्रीमान अविनाश शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमान सुशील कुमार अग्रवाल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्री राहुल छत्री व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2,  श्री रामेश्वर चंद्रवंशी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, श्री विनोद सिंह अधिवक्ता एवं न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget