भाजपा नेता ने गरीब की हड़पी भूमि शून्य को एक बनाकर बने करोड़ों के फर्जी भू स्वामी

भाजपा नेता ने गरीब की हड़पी भूमि शून्य को एक बनाकर बने करोड़ों के फर्जी भू स्वामी

*खादीधारी नेता ने रची पूरी साजिश, पटवारी के साथ मिलकर किया हेर फेर*


अनूपपुर/कोतमा

जिला मुख्यालय अनूपपुर के कोतमा तहसील में कुछ वर्षों में शासकीय एवम पुस्तैनी, पट्टेधारियों,भू- स्वामियों की भूमि पर कुछ सफेद पोशाक नेता व भू माफियाओं ने भ्रष्ट अफसर शाहो के साथ मिलकर भूमियों में हेराफेरी के नए नए इतिहास रचे गए।लाखो करोड़ों रुपए की कीमती शासकीय भूमि का सौदेबाजी कर शासकीय अमला ने भूमाफियाओं के नाम दर्ज कर दिए गए यहां तक कि वर्ष 1958-59 की खतौनी में आदिवासियों की पुस्तैनी भूमियों का सामान्य वर्ग के लोगो के नाम क्रय विक्रय कर रजिस्ट्री पट्टा कोतमा तहसील के आला अधिकारियों ने बना कर भ्रष्टाचार का नंगा नाच नाचा गया।कोतमा क्षेत्र में इन दिनों भू माफियाओं का बोल बाला देखते बनता है,माफिया अपने काले कारनामों से बचने के लिए किसी राजनैतिक पार्टी का चोला ओढ़कर खादी धारी कुर्ता पैजामा वाला नेता बनकर गरीब,असहाय,विधवा महिला के साथ नेताजी लगभग 15 डिसमिल भूमि का क्रय विक्रय कर रजिस्ट्री नामांतरण किया जाता हैं और जाल साज सत्ताधारी नेता तत्कालीन पटवारी से सांठ गांठ कर नेशनल हाईवे सड़क मार्ग में केवट परिवार की लाखो करोड़ों कीमती की पुस्तैनी भूमि को 15 डिसमिल दर्ज कराने की बजाए कोतमा नगर के एक भाजपा नेता लगभग 45 डिसमिल भूमि का पट्टा नेताजी अपने नाम करा बैठे।

*फरियादी ने लगाई न्याय की गुहार*

विष्णु प्रसाद केवट पिता गेंदलाल केवट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सोही बेल्हा थाना भालूमाड़ा निवासी ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से 01 सितंबर 2021 को शिकायत करते हुए बताया कि कोतमा पटवारी हल्का कोतमा रा. नि. म. कोतमा तहसील अंतर्गत आराजी खसरा नं. 281/1 रकवा 0.162 हे. भूमि जो प्रार्थी की स्व. नानी बेवा कौशल्या पति बाबू लाल केवट निवासी कोतमा मौसी तेरसिया एवम पीड़ित की मां सकुन केवट पिता बाबू लाल के सह स्वामित्य कब्जे दखल की उपयोग भूमि की वैद्य भू - स्वामी राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।नानी कौशल्या एवम तेरसिया व मां सकुन बाई द्वारा अपने सह स्वामित्य हक की भूमि आराजी खसरा नं. 281/1 रकवा न.0.162 हे. में से अंश भाग 0.062 हे. भूमि का विक्रय दिनांक 19 अक्टूबर 1984 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र पंजीयन कार्यालय सोहागपुर शहडोल में विधिवत पंजीयन विक्रय विलेख किया था जिसमे अन्य आराजी खसरा नं.247,253,254,256,1421/1 कुल 6 किता भूमि का कुल रकवा 1.284 हे. भूमि का विक्रय पंजीयन किया गया था।उक्त भूमि 20 हजार रुपए में स्वरूप चंद जैन,शुगम चंद जैन को क्रय किया गया था।

*भाजपा नेता ने भूमि का बनवाया अवैध पट्टा*

शिकायतकर्ता की नानी, मौसी एंव माँ ने आराजी खसरा नंबर 281/1 में से मात्र 0.062 हे. भूमि स्वरूप चंद जैन, शुगम चंद जैन को विक्रय किया गया।आराजी खसरा नं 281/1 रकवा 0.0162 हे. भूमि प्रार्थी के नानी मौसी एवम मां के नाम अनावेदकगण(क्रेता) स्वरूप चंद जैन पिता रघुनाथ जैन निवासी कोतमा द्वारा एक राय होकर सुनियोजित तरीके से कूट रचना रचित कर अपनी राजनीतिक दबंगई व पहुंच पकड़ का फायदा उठाते हुए अनुचित तरीके से निजी लाभ उठाते हुए आराजी खसरा नं 281/1 रकवा 0.062 हे. भूमि का विक्रय जो कि विधिवत विक्रय पंजीयन राजस्व अभिलेख में दर्ज है।उक्त खसरा नं.की भूमि 0.062 हे. भूमि भाजपा नेता ने राजस्व अधिकारियों से मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए,0.0162 हे. भूमि का अवैधानिक रूप से अवैध नामांतरण जालसाजी कूटरचना रचित कर अपराधिक षड्यंत्र का खेल खेला गया जो कि दंडनीय अपराध किया है।

 *धोखाधड़ी का कब होगा मामला दर्ज*

 कोतमा नगर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने पिता एवम चाचा की क्रय की गई भूमि खसरा नं.281/1 रकवा 0.062 को राजस्व विभाग के भ्रष्टाचारी मठाधीश अधिकारियो से अपनी पहुंच पकड़ और सत्ता का बहुबल पैसे की चढोत्री चढ़ाकर सीधे-साधे,असहाय केवट परिवार की करोड़ों कीमती भूमि को हेराफेरी कर नामांतरण व पट्टे पर 0.0162 हे. भूमि को स्वरूप चंद जैन सुगम चंद जैन के नाम आराजी खसरा नं. 281/1 का रकवा 0.062 की जगह 0.0162 हे. का अवैध पट्टा बनवाकर पीड़ित के साथ छल व धोखाधड़ी कर अवैधानिक ढंग से मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित करोड़ रुपये कीमती जमीन को हड़प लिया।विक्रय की गई भूमि का विक्रय पत्र में अनावेदक गणों द्वारा भूमि का नजरी नक्शा चौहद्दी भी प्रदर्शित नहीं एवम सीमाकाश्तकारो का भी उल्लेख नहीं है।गुपचुप तरीके से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा उक्त भूमि का अवैध तरीके से सीमांकन एवम नक्शा अनुचित कब्जा सत्ता के सिंघासन में बैठे नेता ने मिलकर गरीब असहाय की जमीन को हड़प लिया।

*इनका कहना है*

मामला संज्ञान में आया है,शिकायत के आधार पर दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

*अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनूपपुर*

शिकायत प्राप्त हुई है, दस्तावेजो की भौतिक सत्यापन राजस्व विभाग से करवा कर दोषी पाए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

*राकेश बैस थाना प्रभारी, कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget