सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ सम्पन्न

सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ सम्पन्न


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम             

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11 सितंबर 2021 को सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम श्री अविनाश शर्मा के द्वारा माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्टेट सुशील कुमार अग्रवाल, राहुल छत्री, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामेश्वर चंद्रवंशी, अधिवक्ता विनोद सिंह, अमित पड़वार व सम्मस्त अधिवक्तागण एवं तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण व अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण निराकृत कराई गई। कुल निराकृत प्रकरण-47 कुल वसूली राशि-246900/-रूपये न्यायालय अविनाश शर्मा एडीजे क्लेम-06, एचएमए (हिन्दू मैरिज एक्ट)-01 वसूली राशि- 120500/-रूपये न्यायालय एस.के. अग्रवाल न्यायिक मजि0 धारा125- 15, एनआईएक्ट138- 01, सिविल-08 वसूली राशि-100000/-रूपये न्यायालय राहुल छत्री न्यायिक मजि0 क्रिमनल-08,   सिविल-08    प्रीलिटिगेशन बैंक रिकवरी प्रकरण-02  वसूली राशि- 26400/-रूपये

लम्बे अरसे से अलग रह-रहे परिवार गिले-सिकवे भूलाकर एक हुये न्यायालय सुुशील कुमार अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 51/2019 कुन्ती बनाम जीवन धारा 125 दा0प्र0सं0 ग्राम ग्राम केवलारी थाना करनपठार प्रकरण क्रमांक 28/2017 कलावती बनाम लेखन धारा 125 दा0प्र0सं0 ग्राम गोगा थाना राजेन्द्रग्राम प्रकरण क्रमांक 09/2019 टेकवती बनाम कौशल ग्राम बधार थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर म0प्र0।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget