नन्दकुमार बघेल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने अखण्ड ब्राम्हण सभा ने सौपा ज्ञापन

नन्दकुमार बघेल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने अखण्ड ब्राम्हण सभा ने  सौपा ज्ञापन 


शहडोल

नन्दकुमार बघेल छत्तीसगढ़ द्वारा 30 अगस्त 2021 को एक चैनल पर खुले आम धमकी भरे लहजे में ब्राम्हण समाज को अपमानित किया गया। सार्वजनिक रूप से उनके द्वारा ब्राम्हणों को विदेशी व सुधार देने की धमकी दी गई तथा देश से हटाकर उनके पूरे रोजगार छीन लेने के लिये कथन आम लोगों से कह कर सामाजिक सद्भाव बिगड़ने का प्रयास किया गया।नन्दकुमार बघेल द्वारा ब्राम्हण समाज के बारे में आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राम्हण समाज को देश का नागरिक नहीं होने विदेशी होने से उन्हें देश से बाहर निकाल देने के संबंध में जन प्रतिनिधियों एवं हर समाज के लोगों का आह्वान कर ब्राम्हण विप्रबंधु को वायकाट किये जाने एवं उन्हें गाँव में घुसने न दिये जाने के संबंध में अभद्र टिप्पणी करते हुए भारतीय समाज में बैमनुष्यता फैलाने व समाज को तोड़ने वाला वक्तव्य देने से अखण्ड ब्राम्हण सभा, न्यास म.प्र. में आक्रोश व्याप्त होकर समाज द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके पूर्व में भी उन्होनें ब्राम्हण समाज हर भारतीयों के आराध्य देव प्रभु श्री राम जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी रिपोर्ट छ.ग. के विभिन्न जिलों में दर्ज है। 


उनका वक्तव्य भारतीय समाज में बैमनुष्यता फैलाने वाला है। समाज को तोड़ने वाला है। भारत का संविधान हर भारतीयों को भारत में रहने की इजाजत देता है किन्तु नन्दकुमार बघेल का बयान भारतीय समाज को अखण्डित करने वाला है, अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र. जिला शहडोल द्वारा नन्दकुमार बघेल के खिलाफ कानूनी कड़ी कार्यवाही चाहते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि वे सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज से मांफी मांगे अगर ऐसा नहीं होता है तो अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास के द्वारा उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन पूरे म.प्र.में करने के लिए बाध्य होगें, जिसकी सारी जबावदारी नन्दकुमार बघेल एवं प्रशासन की होगी। अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र. जिला शहडोल घोर निन्द करता है और ऐसे आगे भी करता रहेगा और इसप्रकार की सामाजिक बैमनुष्यता उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें।श्री नीलेश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र.श्री अखिलेश कुमार शर्मा प्रदेश सह सलाहकार अखण्ड ब्राम्हण सभान्यास म.प्र.,श्री ओमप्रकाश द्विवेदी जिला अध्यक्ष,श्री सुभाष चतुर्वेदी तहसील अध्यक्ष केशवाही,श्री सौरभ तिवारी युव जन सभा जिला अध्यक्ष शहडोल,श्री ओमप्रकाश चतुर्वेदी तहसील अध्यक्ष गोहपारू,पियूष मिश्रा आदि लोगो ने सौपा ज्ञापन।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget