आखिरकार नप ही गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ड़ॉ. बी डी सोनवानी, किये गए निलंबित

आखिरकार नप ही गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ड़ॉ. बी डी सोनवानी, किये गए निलंबित

*ड़ॉ. एस सी राय बने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कैसे नपे बी डी सोनवानी पढ़े पूरी खबर*


अनूपपुर

स्वास्थ्य आयुक्त मध्यप्रदेश को प्रेषित कर अवगत करवाया कि दैनिक समाचार एवं सोशल मीडिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्था अधिकारी अनुपपुर द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध खबरो के आधार पर दिनांक 21 अगस्त 2021 के द्वारा तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुपपुर से प्रकरण की बिन्दुबार जांच कराई गई जिसका विवरण निम्नानुसार

कलेक्टर अनुपपूर द्वारा प्रेषित पत्र में यह लेख किया कि तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी अनूपपुर में अपने प्रस्तुत जाय प्रतिवेदन उल्लेख किया गया है कि बी डी सानवांनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर के द्वारा मलेरिया विभाग के विभिन्न पदों में अनियमिमता पूर्वक नियुक्ति की गई थी जिसे कलेक्टर कार्यालय अनुपपूर के पत्र क्रमांक 1351 क्रा. 2020 / दिनांक 18 मार्च 2020 को निरस्त कर दिया गया है। उक्त नियुक्ति के संबंध में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये रीवा द्वारा पत्र क्रमांक/ शिक्षा 2021/1311 रीवा दिनांक 26 फरवरी 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डी बी डी सोनवानी  उप जिला मध्यम विस्तार अधिकारी के पी सिंह एवं मुख्य लिपिक चंदू पाव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर सबंधित से प्रतिवाद उत्तर प्राप्त कर अभिमत के साथ संचालनालय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।

कलेक्टर अनूपपुर द्वारा संचालनालय को प्रेषित पत्र में यह भी लेख किया है कि डॉ बी डी सोनवानी बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति प्राप्त किये बिना दिनांक 12 मार्च 2021 से दिनांक 06 जुलाई 2021 तक अपने दायित्व से अनुपस्थित रहे जबकि उक्त अवधि में कोविंड-19 महामारी के दौरान अत्यधिक चिकित्सकों की आवश्यकता स्वास्थ्य विभाग की थी। कोविड़ 19 महामारी जैसी विषम परिस्थिति में इतने लंबे अवधि तक व्यक्तिगत स्वार्थहित की दृष्टि से अनुपस्थित रहते हुये किसी डॉक्टर द्वारा चिकित्सीय सहयोग न किया जाना अत्यन्त दुखद एवं असवेदनशीलता का परिचायक है।

दैनिक समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरों के उपरान्त यह तथ्य संज्ञान में आया है कि डॉ सोनवानी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अनुपपुर द्वारा एन एच एम की गाइड लाइन के विपरीत सी एस ओ के स्थानांतरण जिला कलेक्टर एवं मंत्री के समक्ष भ्रामक जानकारी प्रस्तुत की गई जिसके परिणामस्वरूप उक्त प्रकरण एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुपपुर तथा संबंधित स्थापना लिपिक को दोषी पाया गया है। 

कलेक्टर अनुपपूर द्वारा स्वास्थ्य आयुक्त मध्यप्रदेश की ओर उपरोक्त बिन्दुबार जानकारी प्रेषित कर यह लेख किया है कि डॉ बी डी सोनवानी द्वारा एन एच एम के गाईड लाइन के विपरीत सी एच ओ का स्थानांतरण हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री के समक्ष भ्रामक जानकारी प्रस्तुत की जाकर किये जिसके परिणामस्वरूप जाच मे उक्त कृत्य हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी डी सोनवानी तथा स्थापना लिपिक को दोषी पाया। अत डॉ बी डी सोनवानी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर के पद से पृथक करने तथा संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

कलेक्टर अनुपपूर से प्राप्त पत्र दिनांक 24 अगस्त 2021 में वर्णित उपरोक्त बिन्दुओं का अवलोकन किया गया जिसमे यह स्पष्ट परिलक्षित हुआ कि डॉ बी डी सोनवानी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थी दौरान मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वलेन्स इन्सपेक्टर के पद पर कुल 14 अनियमित नियुक्ति एवं एन एच एम की गाईड लाईन के विपरीत सी एच ओ स्थानांतरण हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री के समक्ष भ्रामक जानकारी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाकर अपने पदीय दायित्वों / कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जाकर उक्त कृत्य किया। इस प्रकार डॉ सोनवानी अपने पदीय दायित्व का निर्वहन करने में अक्षम साबित हुये ? तथा डॉ सोनवानी द्वारा उपरोक्त कृत्य करते हुये कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष विभाग की छवि को भी धूमिल किये जाने का प्रयास किया ?

डॉ बी डी सोनवानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनुपपुर ने अपने पदीय दायित्व के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के परिणामस्वरूप स्वयं को मध्यप्रदेश सचि आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम (i)(ii)(iii) का उल्लंघन कर अनुशासन कार्यवाही का भागी बना लिया हैं

एतद आदेश द्वारा डॉ बी डी सोनवानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनुपपुर का मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल के दौरान डॉ सोनवानी का मुख्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये रीवा सभाग रीवा रहेगा तथा डॉ सोनवानी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

*डॉ. एस सी राय बने सीएमएचओ*

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के आदेश क्रा. / अनूपपुर / 2021 / 1556 भोपाल दिनांक 17.09.2021 के द्वारा डॉ. बी. डी. सोनवानी शिशुरोग विशेषज्ञ, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर को निलंबित किये जाने के फलस्वरूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर का पद रिक्त हुआ है इसलिए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ. सुरेश चन्द्र राय, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय अनूपपुर को एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-अनूपपुर का प्रभार सौंपा जाता है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget