चोरी डकैती लूट का सोना गिरवी रख जनता का शोषण कर रही है बजाज कम्पनी- मनीष श्रीवास्तव

चोरी डकैती लूट का सोना गिरवी रख जनता का शोषण कर रही है बजाज कम्पनी- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के प्रदेश महामंत्री- मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि,शहड़ोल स्थित बजाज फ़ायनेसर्व (बजाज फाइनेंस लिमिटेड) के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के अनुसार शहड़ोल सहित पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है, बजाज कम्पनी सोना गिरवी रखकर ब्याज में रकम लोन देती है, लोन देते समय कम्पनी के लोग ये भी जांच नही करते कि, जो व्यक्ति सोना लेकर आया है वह  चोरी,लूट,डकैती का है या कहां से लाया गया है इनके द्वारा कोई रसीद और प्रमाण की मांग बिना किये सोना अपने पास रखकर लोन दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि, ग्राहकों ने बताया कि,लोन देते समय ब्याज की रकम 15 प्रतिशत के अंदर बताई जाती है,पर इस कम्पनी के द्वारा 25 से 30 प्रतिशत तक अनुचित रूप से वसूली जा रही है। कई ग्राहकों ने बताया कि, बजाज फ़ायनेसर्व कम्पनी के वसूली अधिकारी मैनेजर लगातार दूसरे महीने से ही समय से पहले फोन में धमकी देने लगते हैं कि,तुरंत ब्याज का एमाउंट जमा करो नही तो तुम्हारा सोना कल नीलाम कर दिया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि,बजाज कम्पनी से प्रताड़ित कई ग्राहक तो खुदकुशी जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं,कुछ परिवारों का तो जीवन भर की कमाई का सोना सिर्फ ब्याज की रकम बढ़ाकर उनको बर्बाद किया है इस बजाज कम्पनी ने।

मनीष श्रीवास्तव बताया कि, कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि,शहड़ोल सहित मध्यप्रदेश में बजाज फ़ायनेसर्व(बजाज फाइनेंस लिमिटेड) के आज तक के गोल्ड लोन की गहरी जांच की जाय,जिसमे चोरी,डकैती और लूट का सोना भी उजागर हो सकेगा, साथ ही अनुचित रूप से ब्याज वसूली की रकम सभी लोनधारियों को वापस कर उनके गोल्ड की गलत प्रक्रिया से नीलामी की भी जांच की जाय और सभी को उनके गोल्ड की रकम वापस कराएं।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, जल्द ही सवर्प्रथम शहडोल बजाज कम्पनी के कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे, क्योकि बजाज फिनेसर्व कम्पनी को बंद नही किया गया तो सहारा इंडिया से भी बड़ी वसूली करनी होगी और शहडोल, मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के लोनधारी जनता लुट चुकी होगी।

                

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget