किरर घाट प्रारंभ कराने जनता मजदूर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किरर घाट प्रारंभ कराने जनता मजदूर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित किरर घाट जो विगत तीन माह से भू स्खलन के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज जनता मजदूर यूनियन के बैनर तले चचन्डीह बाक्साइड खदान के सैकड़ो मजदूर जनपद ग्राउंड में तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुये अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व अभिषेक चौधरी के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया की विगत तीन माह से क्षतिग्रस्त किरर घाट की ओर शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कछुऐ की चाल में धीमी गति से चल रहे घाट निर्माण का कोई माई बाप नहीं है ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी कर आमजन की गंभीर समस्याओं को दरकिनार कर चंद लेवर मजदूरों से कार्य कराकर लीपापोती की जा रही है जिससे नाराज होकर पुष्पराजगढ़ ग्राम गढ़ीदादर में स्थापित चचान्डीह बाक्साइड खदान जो मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग  वा कटनी बाक्साइड के संयुक्त तत्वाधान में संचालित है इसका उत्पादित माल अनूपपुर साइडिंग तक नही पहुँच पा रहा है खदान से बाक्साइड परिवहन न होने कारण वर्षो से कार्यरत सैकड़ो आदिवासी श्रमिको को कार्य नहीं करने दिया जा रहा है जिससे मजदूरों के सामने रोजीरोटी के लाले पड़ गये है।

*एक माह में कार्य नही तो आमरण अनशन*

उक्त धरना प्रदर्शन कर रहे जनता मजदूर संघ के प्रांतीय सचिव विनय सिंह द्वारा एसडीएम पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई की क्षतिग्रस्त किरर घाट के कार्य में तेजी लाकर एक माह के भीतर कार्य पूर्ण कर रीवा अमरकंटक मार्ग पुनः चालू कराया जाये जिससे भूख के अभाव में जी रहे मजदूरों को मजदूरी मिल सके अन्यथा हम सब मजदूर जनता मजदूर संघ के साथ एकजुट होकर आमरण अनशन करने के लिऐ मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

*इनका कहना हैं*

मजदूर संघ द्वारा किरर घाट चालू कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है मैं संबंधित विभाग को तत्यकाल निर्देशित करता हूं की कार्य मे तेजी लाकर अतिशिघ्र कार्य पूर्ण कराया जाय।

*अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget