पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों की ली गई समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों की ली गई समीक्षा बैठक 


अनूपपुर

महिला अपराधों के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील रुख प्रदर्शित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा आज दिनांक 12/09/21 को महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री आशीष भराडे, एसडीओपी कोतमा श्री शिवेंद्र सिंह, महिला संबंधी अपराधों के विवेचक, महिला थाना प्रभारी एवं समस्त महिला ऊर्जा डेस्क के अधिकारी उपस्थित रहें। महिला संबंधी अपराध किन-किन क्षेत्रों में मूल रूप से घटित होते हैं एवं इनकी प्रकृति कैसी है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में महिला संबंधी अपराधों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं विवेचना की गुणवत्ता सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित महिला अपराधों के कारणों की विस्तृत की समीक्षा की गई। लंबित महिला अपराधों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं निर्धारित समय सीमा में माननीय न्यायालय के समक्ष चालान  पेश करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले के समस्त ऊर्जा महिला डेस्क के प्रभारियों को महिला संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऊर्जा महिला डेस्क प्रभारी वन स्टॉप सेंटर का प्रचार-प्रसार करेंगी एवं वन स्टॉप सेंटर को प्रभावशील बनाने के लिए अपने थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाएंगी। एससी/एसटी एक्ट की महिला संबंधी अपराधों में पीड़ित प्रतिकर एवं राहत के प्रकरण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला अपराध की पीड़िता महिला फरियादी का लगातार फॉलोअप लेकर इस संबंध में सुनिश्चित किया जाए कि कहीं किसी पीड़िता को आरोपी द्वारा दोबारा परेशान तो नहीं किया जा रहा इस आशय हेतु निर्देशित किया गया।महिला अपराधों के संबंध में पुरुषों को भी जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त महिला अपराध के विवेचको को नियमित विवेचना करने एवं समस्त उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को महिला संबंधी अपराध के सतत पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget