उफनती नदी में कूदकर बचाई बच्चे की जान प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने किया सम्मानित

उफनती नदी में कूदकर बचाई बच्चे की जान प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने किया सम्मानित


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

वविगत 4 दिनों से जिले भर में भारी बारिश हो रही है ऐसे में नदी नाले उफान पर हैं नर्मदा सोन तिपान व जोहिला नदी समेत जिले के सभी नदी में भारी जलस्तर देखा जा सकता है पुष्पराजगढ़ के लालपुर-पोंडकी मार्ग पर जोहिला नदी के पुल पर बारिश के चलते हैं बाढ़ आ गई थी ऐसे में कई बड़ी गाड़ियां और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे थे उन्हीं में से एक पोंडकी निवासी 10 वर्षीय सूर्य देव गौतम पिता विक्रम सिंह अपनी साइकिल लेकर पुल पार कर रहा था, तभी अचानक नदी के तेज बहाव में साइकिल सहित बालक बह गया आनन-फानन में लोगों ने शोर माचना शुरू किया तभी दूर खड़े 15 वर्षीय सोनू बंजारा ने बिना कुछ देखे नदी में छलांग लगा दिया और लगभग डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करते हुए बच्चे को पकड़ कर किनारे पर ले आया जिसे तुरंत ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बालक पूर्णता स्वस्थ है।

*प्रणाम नर्मदा युवा संघ किया सम्मानित*

प्रन्युस संस्था द्वारा इस बालक के साहसी कार्य हेतू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिस पर  शिक्षक तथा अभिभावकों की उपस्थिति में साहसी सम्मान देकर मनोबल बढ़ाया गया।

*ऐसे साहसिक कार्यों के लिए प्रोत्साहन बहुत आवश्यक है*

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमेश बी ने कहा कि हमें बच्चों को ऐसे साहसिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है जिससे बच्चों में राष्ट्र सेवा तथा देशभक्ति की भावना का विकास होगा साथ ही समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता बढ़ेगी ।

*तैराकी प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन* 

कार्यक्रम  में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रणाम नर्मदा युवा संघ के पदाधिकारी संतोषी सिंह ने बालक को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के हर बच्चे को तैरने की कला आनी चाहिए इसके साथ ही जीवन कौशल में तैरना गाड़ी चलाना और खाना बनाना जैसे कला महत्वपूर्ण रूप से हर किसी को आनी चाहिए इसलिए संस्था आगामी वर्ष में ग्रामीण बच्चों के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी जिससे बच्चों में यह कौशल का विकास हो सकेगा ।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष विकास चंदेल, सह सचिव निधि सिंह राठौर, कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे, सदस्य सपना द्विवेदी, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में बच्चे व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget