कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर

अनूपपुर

 महिला एवं बाल विकास द्वारा जन कल्याण एवं स्वराज्य के 20 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद सदस्य संजू देवी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत फुल कोना अंतर्गत छलका टोला पंचायत फूलकोना विकासखंड अनूपपुर जिला अनूपपुर व नवनिर्मित  पोषण वाटिका का लोकार्पण कर किया गया आंगनवाड़ी केंद्र का टोला में राष्ट्रीय पोषण माह जनकल्याण स्वराज कार्यक्रम कॉशन पंचायत पोषण वाटिका का उद्घाटन किया गया       प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक सप्ताह भर राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है 21 सितंबर को छलका टोला आंगनबाड़ी केंद्र 193 में राष्ट्रीय पोषण महा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह राठौर के मार्गदर्शन में छलका टोला के आंगनबाड़ी केंद्र 193 में मातृ वंदना सप्ताह का संयुक्त रूप से आयोजन पोषण थाली प्रदर्शन एवं पोषण संवाद का आयोजन  पर्यवेक्षक सीमा सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को पोषण माह के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की 5 वर्ष से कम  आयु के बच्चों में भी आपात रोग एवं मृत्यु डार्क पोषण का एक मुख्य कारण है से बच्चों का शीघ्र जी हांकन एवं संदर्भ कुपोषण की जटिलताओ को कम करता है ? यही प्रमुख उद्देश्य है इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा साथ ही पोषण अभियान के तहत समस्त आंगनबाड़ी केंद्र एवं सामुदायिक भूमि पर किचन गार्डन बनाया जाएगा इसमें फल एवं सब्जियां सूक्ष्म पोषण तत्व के महत्व पूर्ण स्रोत हैं और इन पोषण तत्वों का नियमित आहार में सम्मिलित करना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है उन्होंने कहा की किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली प्रोटीन सेंटर नैपकिन पद खून की जांच तथा स्वास्थ्य रेसिपी के बारे में जानकारी दी जाएगी उन्होंने प्रधानमंत्री मात्रा वंदना योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा की जब महिला प्रथम बार गर्भवती होती है तो वह मजदूरी नहीं कर पाती उसकी क्षतपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री मात्रा वंदना योजना के तहत 5000 की राशि मिलती है तथा कुपोषण को मिटाने के लिए कहां की कुपोषण छोड़ो पोषण की ओर थामे क्षेत्र भोजन की डोर उन्होंने टीकाकरण कराए जाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा करोना टेक ए करंट के महत्व के बारे में बताया और सभी से करो ना टीकाकरण लगवाने की अपील की जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की किशोरी भोज्य पदार्थो से स्वस्थ हुए तंदुरुस्त रह सकते हैं पर्यवेक्षक सीमा सिंह द्वारा बताया गया उपस्थित लोगों को कोविड़ टीकाकरण की जानकारी दी गई तथा मार्क्स लगाने व्य बार-बार हाथ धोने दूरी बनाने रखने हेतु समझाइश दी गई प्रिया को लाडली लक्ष्मी योजना ‌प्रमाण पत्र दिया गया लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति हेतु स्वीकृति पत्र सामान्य में आए बच्चों को पोषण अधिकार सूचना पत्र दिया गया किसना जन्मे बच्चों का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सीमा सिंह उमा देवी सरपंच संजू देवी जनपद सदस्य श्यामकली पंच भगवती पंच रिंकी चौधरी तदर्थ समिति अध्यक्ष समाजसेवी सुमि‌ता‌ शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जयंती मार्को विमला चौधरी उर्मिला पाव वंदना शर्मा सुभद्रा केवट अनीता मिश्रा मंदाकिनी चौधरी द्वारा बहुत ही सुंदर रंगोली पोषण आहार पर बनाई गई।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget