आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक का बंद हड़ताल के बाद विशाल जुलूस

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक, सीटू का बंद हड़ताल के बाद विशाल जुलूस

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे- अंजली श्रीवास्तव*


अनूपपुर/कोतमा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक जिला परिषद अनूपपुर के तत्वधान में विशाल जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय कामरेड अंजली श्रीवास्तव कामरेड लीला बांधव कामरेड उर्मिला पाव कामरेड शशि शिवहरे के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया इसके पहले आंगनबाड़ी के नेतृत्व कारी नेत्री होने विस्तार पूर्वक अपने भाषण में कहा कि और राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन 45 वें व 46 वें के अनुशंसा के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियमितीकरण किया जाना चाहिए सेवानिवृत्ति के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख रुपए एवं सहायिका को 75 हजार रुपए एकमुश्त दिया जाना चाहिए सेवानिवृत्ति के बाद 10 हजार रुपए पेंशन की राशि दी जानी चाहिए 10से 15 हजार के अच्छी गुणवत्ता के मोबाइल  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासन द्वारा मुहैया कराई जाए 1000 रुपए प्रति महीना मोबाइल में शासन द्वारा शासकीय कार्य करने के लिए बैलेंस डलवाया जाए 2019 से प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 15 सौ रुपए प्रतिमाह जोड़कर 11 हजार 500 रुपए के हिसाब मानदेय का भुगतान किया जाए जब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का नियमितीकरण नहीं होता है तब तक 21 हजार रुपए प्रति महीना के हिसाब से मानदेय दिया जाए बैठकों में आने जाने के लिए शासन द्वारा यात्रा भत्ता दिया जाए कोविड-19 से मृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 लाख रुपए की बीमा राशि का भुगतान किया जाए और सारी मांगे ज्ञापन में मौजूद थी जिसका जिक्र किया गया आंदोलन में प्रमुख रूप से कामरेड बेबी राव कामरेड सविता कामरेड कुसुम यादव कामरेड प्रमोद सिंह कामरेड पुष्पा चौधरी चावल इंद्रावती लहरें काम रे सुनीता श्रीवास्तव कामरेड सावित्री संकट कामरेड तारा आदि मौजूद थे आंदोलन एवं कार्यकर्ताओं को सहयोग देने के लिए कामरेड  भाग वेंद्र तिवारी कामरेड संतोष केवट कामरेड नवीन खान आदि मौजूद थे आंदोलन के उपरांत एसडीएम को दबाने 10 सूत्री मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्वीकार किया और शासन को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया करीब 150 की संख्या में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जोश एवं गगनभेदी नारे ने न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं आमजन को बेहद आकर्षित किया इस आंदोलन से अनूपपुर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन तेजी से फैल जाएगी

*जिले में सीटू कार्यकर्ताओं ने दिखाई ताकत*

राष्ट्रीय फेडरेशनों के आह्वान पर योजना कर्मियों ने की हडताल

आंगनवाडी एवं आशा कर्मियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देश के सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनों से सम्बोधित राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं, मध्यान्ह भोजन सहित सरकार के विभिन्न योजनाओं में काम कर रहे एक करोड के करीब कर्मियों कर्मचारी के रूप में नियमित करने, न्यूनतम वेतन देने, न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये करने, भविष्य निधि एवं ई.एस.आई. का लाभ देने सहित मागों को लेकर योजना कर्मियों ने आज 24 सितम्बर 2021 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल कर प्रदर्शन करते हुये प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश में आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन (सीटू) के आह्वान पर महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने हडताल कर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जबकि आशा ऊषा आशा सहयोगी एकता यूनियन (सीटू) एवं  श्रमिक संघ के  संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दोनों आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन  की ओर से राज्यस्तरीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अलग से ज्ञापन सौंपा।

इस हडताल की मुख्यमांगों में भारतीय श्रम सम्मेलन के 45वें सत्र की सिफारिशों को लागू कर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं, आशा, ऊषा एवं पर्यवेक्षकों सहित सभी योजना कर्मियों को कर्मचारी के रूप में नियमित करने,सभी योजना कर्मियों को न्यूनतम वेतन लागू कर न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये देने, सेवा निवृत्ति पर 10,000 रुपये मासिक पेंशन देने, आईसीडीएस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  सहित सभी केन्द्रीय योजनाओं के लिये पर्याप्त बजट आवंटित करने, सभी योजना कर्मियों को भविष्य निधि एवं ईएसआई का लाभ देने, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं, आईसीडीएस सहित सरकारी विभागों को मजबूत करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का निजीकरण रोके जाने, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेने, आंगनवाडी कर्मियों, को, कोविड अभियान के दौरान मृत सभी कार्यकर्ताओिं के आश्रितों को 50 लाख रुपये की बीमा राशि देने,कोरोना काल मैं किसी भी तरह की मृत्यु पर 50 लाख रुपये की बीमा का प्रावधान करने, बीमा में परिवार के कोविड इलाज की व्यवस्था शामिल करने, पूरे कोरोना काल में सभी परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 कि.ग्रा. की दर से खाद्यान्न एवं आयकरदाताओं को छोड सभी परिवार को 7500 रुपये प्रति माह देने, वर्तमान में लागू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को े सही ढंग से लागू करने, योजना कर्मियों सहित अंग्रिमपंक्ति के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण देने सहित मांगों शामिल है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय श्रम सम्मेलन के 45 वें सत्र ने आंगनवाडी कर्मियों आशा ऊषा सहोगियों सहित योजना कर्मियों को कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन , पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया था। लेकिन अभी तक सरकार इसे लागू नही किया। अल्प वेंतन में पूरा काम लेकर सरकार इन योजना कर्मचारियों का अमानवीय शोषण कर रहे है।

प्रदेश मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का। सबसे अधिक शोषण हो रहा है, मध्य प्रदेश सरकार से मानदेय में कटौती को लेकर  कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को रिटायरमेंट पर ₹100000 एवं ₹75000 एकमुश्त देने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रवेशक के पद पर पदोन्नति को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने को लेकर आदि आज की मांग प्रमुख है। आंगनवाडी कर्मियों के राज्यस्तरीय मांगों में राज्य सरकार द्वारा मानदेय से अनुचित ढंग से काटे गये 15,00 रुपये की राशि का भुगतान करने की मांग है। यूनियन ने इस कार्यवाही के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है, लेकिन सरकार न्यायालय में जवाब पेश नही कर रही है, इसलिये कार्यवाही आग नही बढ रही है।

अनूपपुर जिले में.1500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता इंदिरा तिराहे के पास अनूपपुर में... एकत्रित होकर आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं, ने सभा की और प्रदर्शन करते हुये तहसीलदार महोदय अनूपपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभा  का   संचालन और नेतृत्व करता अनूपपुर जिले के निम्न साथी ज़िला महा सचिव संध्या शुक्ला कोसा अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ज़िला उप अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया परियोजना अध्यक्ष कोतमा गीता नापित सचिव सुनीता सिंह परिहार पुष्पराजगढ़ परियोजना ज्ञान कमी बनाफर सरिता रजक परियोजना जैतहरी आशा राठौर चंद्र कली राठौर अनूपपुर परियोजना अध्यक्ष अजमत ए फिरदोस सुनीता जोगी एवं जिले की नेतृत्व कार्य कार्यकर्ता सुलोचना विश्वकर्मा उत्तरा साहू मंजू भारती सुनीता मिश्रा उर्मिला पटेल आकृति पटेल शमीम अख्तर नंदनी जायसवाल ननकी देवी धनवार राधा पौडवाल मंगली मरावी अनीता नायक गोमती परस्ते जयंती उदय संगीता सिंह नरेश सिंह आदि हजारों कार्यकर्ता हैं आज नेतृत्व कर्ता के रूप में उपस्थित रही।...... हमारे जिले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों  को संबोधित करते हुए सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड रामू यादव महासचिव कामरेड उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget