ग्राम पंचायत में आवास योजना के हितग्राही की दूसरी क़िस्त का हुआ फर्जी भुगतान

 ग्राम पंचायत में आवास योजना के हितग्राही की दूसरी क़िस्त का हुआ फर्जी भुगतान

*बिना डी पी सी हुए, रोजगार सहायक ने कराया भुगतान, रोजगार सहायक की भूमिका पर उठे सवाल*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा का मामला ग्राम पंचायत लतार का जहाँ पर रोजगार सहायक की साठ गाठ से प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही द्वारा आवास निर्माण का कार्य शुरू किये बिना आवाज योजना की दूसरी क़िस्त का भी भुगतान करा लिया गया जबकि नियमानुसार प्रथम क़िस्त प्राप्त होने के पश्चात दूसरी क़िस्त पाने के लिए हितग्राही को अपने निर्माणाधीन आवास की फोटो समस्त दस्तावेजों के साथ जमा करना पड़ता है, और तब सर्वे कराकर सम्बंधित कार्यालय व अधिकारी द्वारा दूसरी क़िस्त प्रदान की जाती है। लेकिन समस्त नियमो को दरकिनार कर हितग्राही द्वारा बिना कार्य प्रारम्भ किये दूसरी क़िस्त का भी भुगतान प्राप्त कर लिया गया

मामला संज्ञान में आते ही जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत लतार के उदय कुमार अहिरवार सहित ग्रामवासियों द्वारा, कमिश्नर, कलेक्टर, सी ई ओ जिला पंचायत एवं सी ई ओ जनपद पंचायत अनूपपुर से की गयी है और पत्र में लिखा है की ग्राम पंचायत लतार में पदस्थ रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी कृष्ण कुमार मिश्रा पिता रेवाराम मिश्रा जिसका आवास का निर्माण कार्य का अभी कालम का गड्ढा खुदा है। जिसने रोजगार सहायक से साठ गाठ करके आवास का बगैर डी पी सी हुए दूसरी किश्त का भुगतान प्राप्त कर लिया है जो की एक गंभीर जांच का विषय है। जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी  कार्यवाही की जाए। अब यह देखना लाजमी होगा की उक्त मामले में प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget