मजदूरों के साथ जातिगत भेदभाव का आरक्षण खत्म किया जाए- जिला अध्यक्ष
शहडोल
मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष श्री राम नारायण मिश्रा ने प्रशासन से मांग की हैपूर्व की तरह मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को समान रूप से मजदूरी भुगतान एक साथ की जाए गौरतलब है कि वर्तमान में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों की पृथक पृथक रूप से वेज लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें st वse वर्ग के श्रमिकों की अलग मजदूरी का भुगतान व सामान्य ओबीसी के श्रमिकों का अलग बेज लिस्ट के माध्यम से भुगतान किया जाता है जिसके कारण एक साथ मजदूरी भुगतान ओबीसी सामान्य वर्ग के मजदूरोंको नहीं हो पाता यह पद्धति जिले में कुछ दिन पूर्व से लागू की गई है जिससे एसटी एससी और ओबीसी जनरल की कैटेगरी को इंगित करता है मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि इस विसंगति को दूर कर मजदूरों को समान भाव से देखकर एक साथ एक एक वेजलिस्ट के माध्यम से मनरेगा योजना से भुगतान कराया जाए।