ग्रह विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन कराने शांति समिति की हुई बैठक

ग्रह विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन कराने शांति समिति की हुई बैठक 


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

 आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए विगत दिनों राजेंद्रग्राम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी गणेश उत्सव विश्वकर्मा पूजा सहित सभी त्योहार परंपरागत शांतिपूर्ण एवं सौहार्द रूप से आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही सभी त्योहार मनाऐ जाने का निर्णय लिया गया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष भरांडे ने उपस्थित जनों से अपील करते हुऐ कहा की सभी लोग शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करते हुऐ ही उत्सवों में शामिल हो साथ ही जिसने भी वैक्सीन नहीं लगवाया हो वो अवश्य रूप से वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगवा ले।

*चल समारोह जुलूस निकालने की नही होगी कोई अनुमति*

उक्त बैठक में पुष्पराजगढ़ तहसीलदार टी आर नाग द्वारा उपस्थित जनो को को जानकारी दी गई की आगामी त्योहार गणेश उत्सव विश्वकर्मा पूजा सहित सभी त्योहारों में चल समारोह जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित है गणेश प्रतिमा विसर्जन में सिर्फ 10 ब्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे जिसे निर्धारित स्थान कुंड में ही विसर्जित करना है मूर्तिकार को बुलाकर निर्देशित किया की कोई भी प्रतिमा 05 फिट से ज्यादा बड़ी नहीं नही होनी चाहिये जिससे आसानी से उठा कर विसर्जित किया जा सके एवं डी जे पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा ध्वनि विस्तारक यंत्र धीमी गति से रात 10 बजे तक बजाये जाने की बात कही गई।

*निर्धारित विसर्जन स्थल की समुचित ब्यवस्था समय सीमा में करें पूर्ण* 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुष्पराजगढ़ जनपद के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय द्वारा बताया गया की जिस प्रतिमा को हम सब मिलकर 10 दिन तक पूरी सेवा और श्रद्धा भाव से पूजन करते है उस पर हमारी धार्मिक भावना जुड़ी होती है इसलिये उसी उत्साह और उमंग से दसवें दिन विसर्जित करते है इसलिये प्रतिमा विसर्जित स्थल में पक्के कुंड का निर्माण कराया जाय जिसमे स्वछ जल हो एवं आसपास साफ सफाई बिजली की पर्याप्त ब्यवस्था समय सीमा में सुनश्चित किया जाय।

*स्थानीय समस्याओं के निराकरण पर दिया गया विशेष जोर*

 उपस्थित जनो द्वारा नगर में हो रही समस्याओं को अवगत कराते हुये बताया की सड़क के किनारे लग रही सब्जी की दुकानें को निर्धारित स्थान सब्जी मंडी में लगाया जाय अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस या गौशाला में रखा जाए साथ ही ऑटो स्टैंड बनने के बाद भी वाहन निर्धारित स्थान पर ना खड़े कर सड़क के किनारे कहीं भी खड़े कर देते है जिन्हें ब्यवस्थित निर्धारित स्थान पर ही खड़े कराया जाय साथ ही नगर में चारो ओर फैली गंदगी कचरे के अंबार को हटवा कर साफ सफाई कराया जाय।

 *कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

 बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय तहसीलदार टी आर नाग अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष भरांडे टी आई नरेंद्र पाल डॉ आर एस श्याम ऐई एमपीईबी चंद्रा उपयंत्री एमसी गुप्ता उपयंत्री सहित गणमान्य नागरिक विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख बाल्मीक जायसवाल सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget