बदहाल सड़को पर चलना हुआ बेहाल, अब तो सुन ले सरकार कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बदहाल सड़को पर चलना हुआ बेहाल, अब तो सुन ले सरकार कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/डोला

नगर परिषद् मुख्यालय डोला एन.एच.मार्ग से बिजुरी रोड एवं निर्माण कराये जाने के संबंध में मंडलम अध्यक्ष विकास पांडेय के मार्ग दर्शन पर सेक्टर अध्यक्ष डोला कैलाश अहिरवार ने डोला राज्यमार्ग से होते हुए बिजुरी तथा राजनगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग की स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन दी गई की नगर परिषद मुख्यालय डोला राज्यमार्ग से होते हुए बिजुरी तथा राजनगर की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर व लचर हो चुकी है जहाँ से लाखों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है उक्त दोनों मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गढ़ढ़े को पार करके लोगों को आना-जाना पड़ता है जिससे लोग दुर्घटनाएं इत्यादि से असुरक्षित हैं तथा आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

*जिम्मेदार लोगों ने साधी चुप्पी*

उक्त रोड का अधिकतम उपयोग  एसईसीएल कोयला परिवहन के लिए करती हैं जिससे कि बहेराबाध से राजनगर आरओ व आमाडाड से कपिलधारा साइडिंग में कोयले से ओभर लोड़ वाहन चलने से सड़कों के हालात जर्जर हो चूंकि हैं जब कि ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क निर्माण के लिए कई बार एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों से चर्चा की गई लेकिन उनके द्वारा सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया जाता उक्त दोनों रोड का निर्माण जनहित को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है यह सड़क अपने आसपास के क्षेत्र राजनगर,न्यू राजनगगर,शांतिनगर,सी सेक्टर पौराधार कॉलोनी सहित लगभग आसपास के सभी नगर व गांव को बिजुरी रेलवे स्टेशन और नेशनल हाईवे 43 तक जोड़ने वाली एक अकेली एसईसीएल की सड़क हैं जो अपनी टूटीफूटी स्थिति को झेल रही हैं उक्त सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये जिससे आमजनता की समस्याओं का न ज्ञापन सौंपने मे राहुल सिंह चंदेल(सेक्टर अध्यक्ष रामनगर),डैनी डिसूजा (सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर सी), संजू वर्मा,पूरण रावत,राम सहाय साहू सुनीता सिंह उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget