अवैध शराब का परिवहन करते 9 पेटी शराब बोलेरो वाहन के साथ जप्त

अवैध शराब का परिवहन करते 9 पेटी शराब बोलेरो वाहन के साथ जप्त

*पुलिस की बड़ी सफलता जप्त सामान की कीमत 7 लाख 55 हजार 3 सौ 20 रुपये*


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। 

अभियान के दौरान आज दिनांक 27.09.2021 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कि अवैध शराब का परिवहन करने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर बिक्री हेतु भगत चौक राजनकर से बरतराई  की तरफ जा रहें हैं। 

इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये, सूचना की तस्दीक हेतु अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मागदर्षन एवं थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक श्री अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गई।

विषेष टीम के द्वारा भ्रमण के दौरान भगत चौक से राजनगर मार्ग थाना रामनगर के पास घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान आज दिनांक 27.09.2021 को समय लगभग 01ः30 बजे दोपहर सफेद रंग की वाहन सामने से आते हुई दिखाई दी, कार की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, जिसके भागने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुये थे। पुलिस द्वारा पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम 01. राकेश केवट उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू राजनगर 02. राजू केवट उम्र 26 वर्ष निवासी बिजुरी एवं 03. सूरज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार हाल भगत चौक राजनगर बताया गया। गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी की पीछे की सीट में अवैध शराब की 09 पेटी 04 पेटी में 146 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 05 पेटी में 250 क्वाटर देशी शराब कुल कीमत 55,320/-रु0 एवं एक बोलेरो वाहन कीमत 07 लाख रु0 जप्तसुदा कुल शराब मय वाहन कीमत 7,55,320/-रु0 जप्त किया गया।

उक्त घटना पर थाना रामनगर में अवैध शराब का परिवहन करने पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी राकेश केवट उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू राजनगर, राजू केवट उम्र 26 वर्ष निवासी बिजुरी एवं सूरज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार हाल भगत चौक राजनगर को हिरासत में लिया गया है। एवं ठेकेदार दिलीप यादव, अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर मुन्ना गुप्त एवं देशी शराब दुकान के मैनेजर सुनील सिंह के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध में पूछ-ताछ की जा रही है।

आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब की 09 पेटी जिसमें 04 पेटी में 146 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 05 पेटी में 250 क्वाटर देशी शराब कुल कीमत 55,320/-रु0 जप्त किया गया एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा बोलेरो जिसकी कीमत लगभग 07 लाख रुपये को भी जप्त किया गया है। जप्तुसदा वाहन की राजसात की कार्यवाही भी करायी जा रही है।

नषे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में थाना रामनगर के आर.राहुल प्रजापति, आर. अमित पटेल एवं आर. कपिल देव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget