बिना मास्क वालो पर पुलिस ने 508 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर वसूले 50 हजार
अनूपपुर
वैश्विक महामारी कोविड़-19 के संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में लापरवाही पूर्वक बिना मास्क धारण किये घूम रहें *508 व्यक्तियों* के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 50,800/-रु0 समन शुल्क की राशि वसूल की गयी एवं नियमित मास्क धारण करने की समझाइस दी गई।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वैश्विक महामारी कोविड़-19 की तीसरी लहर को दृष्गित रखते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए नियमित रुप से मास्क पहने एवं कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सकें। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया है कि सम्पूर्ण जिले में पुलिस द्वारा नियमित रुप से बिना मास्क धारण कर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही जिले के समस्त थानों मंे निरंतर जारी रहेगी। जिससे आमजन जागरुकता के साथ स्वयं को व अपने आस पास के व्यक्तियों को कोविड़-19 के संक्रमण से बचा सकें।
अनूपपुर पुलिस द्वारा अब तक लापरवाही पूर्वक बिना मास्क धारण किये घूम रहें 16,368 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।