39 हाथियों के समूह ने घेरा सैतिनचुआ गांव ग्रामीणों की फसलों का किया नुकसान

39 हाथियों के समूह ने घेरा सैतिनचुआ गांव ग्रामीणों की फसलों का किया नुकसान

*छतो में चढ़कर ग्रामीण तथा वन विभाग के अधिकारियों ने दहशत से बिताई रात*


अनूपपुर 

29 सितम्बर 2021 अनूपपुर वन मंडल के कोतमा वन परि,अंतर्गत बीट के टांकी एवं मलगा के जंगल में विगत 3 दिनों से 39 हाथियों का समूह जिसमें दो छोटे नए सहित आठ बच्चे एवं नर मादा हाथी सम्मिलित हैं के समूह द्वारा मंगलवार की शाम 6:00 बजे महानीम कुंडी के जंगल से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत फुलकोना के सैतिनचुआ गाव जो जंगल से घिरा हुआ है पर हमला कर तालाब में नहाने बाद गांव के चारों ओर बिखर कर खेतों में लगी धान की फसलो को अपना हाथ पूरी रात बनाते रहे इस दौरान वन विभाग द्वारा हाथियों के समूह द्वारा गांव को चारों तरफ से घेर कर बिखर कर फसले खाने पर ग्रामीणों को गांव की प्रधानमंत्री आवास की छतों में वन विभाग के अधिकारियों तथा मैदानी अमला सहित चढ़ाया गया पूरी रात टार्च मसाल एवं पर पटाखा के माध्यम से हाथियों के समूह को भगाने का प्रयास करने के बाद भी हाथियों को समूह पूरी तरह फसल खाने के बाद सुबह 4:15 बजे वापस तलिवारी से महानीम कुंडली के जंगल की ओर गया इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया परिक्षेत्र सहायक मलगा एमपी सिंह जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्य प्राणी  संरक्षक शशिधर अग्रवाल वन कर्मचारियों के साथ पूरे गांव पर नजर बनाए रखें इस दौरान ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन परि, जैतहरी बिजुरी एवं कोतमा के वन विभाग की टीम को फुलवारी टोला,दरीटोला एवं पेट्रोल पंप के पास तैनात किया गया ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जंगल के किनारे बसे लोगों को समझाइश  देते हुए जंगल से किनारे के घरों के सामने आग जलवाई गई इस दौरान वन मंडल अधिकारी डॉक्टर ए,ए, अंसारी ने निरीक्षण कर ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम टांकी के बैगानटोला जंगल से लगे नगर पंचायत डूमरकछार के बैगाबैगन टोला के बैगा जनजाति समाज के लोगों को उनके स्थान से सुरक्षित ले जाकर ग्राम पंचायत तथा कॉल री के मकानों में सुरक्षित रखा गया हाथियों के समूह मंगलवार की शाम 6:00 बजे महानीम कुंडी,तिलवारी जंगल से 2 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र से गिरे सैतिनचुआ गांव में राजेंद्र सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखा एक बोरी धान एवं सत्येंद्र कोल के बाड़ी से आंगन में घुस के दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तथा धान की  कनकी बाडी मे लगा कुंम्हडा को खाया तथा दजनो किसानो की धान की फसल को खा कर रौध कर पूरी तरह नष्ट किया।                

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget