साक्षी ट्रेडर्स भूसी सप्लायर, बंद जीएसटी फार्म संचालक को 39 लाखो का भुगतान ..?

साक्षी ट्रेडर्स भूसी सप्लायर, बंद जीएसटी फार्म संचालक को 39 लाखो का भुगतान ..?


अनूपपुर/कोतमा/

जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्म के सहारे गिट्टी,सीमेंट,रेता,लोहा, मुरूम एवम अन्य हार्डवेयर सामग्री सप्लाई के नाम पर कुछ सचिव सरपंच अपने चहेते व्यक्ति से फर्जी मटेरियल सप्लायर जिनका दुकान का पता न सामग्री का जिनके फर्म के नाम से कई लाखो रुपए का भुगतान किया जा रहा है।वही ग्राम पंचायतों में सामग्री कही और से आती हैं और बिल फर्जी फर्म का लगाकर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के शासकीय पैसे को भ्रष्टाचारी सचिव सरपंच गोल माल कर डकार रहे हैं। वही जनपद पंचायत कोतमा से उम्मीदवार अधिकारी ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार एंव शासकीय  पैसे की हेराफेरी में रटा रटाया जवाब मिलता है कमीशन का पूरा खेल ग्राम पंचायत से लेकर जनपद तक चल रहा है अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल कुसमा जनपद पंचायत क्षेत्र में हो रहा है और कोई देखने सुनने वाला नहीं।

*साक्षी ट्रेडर्स पर मेहरबान सचिव सरपंच*

जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत चंगेरी,बसखली,पैरिचुआ,सोही बेल्हा, भाद में वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2021 तक 24 लाख 40 हजार 1 सौ 32 रुपए का भुगतान ऐसे फर्जी फर्म साक्षी ट्रेडर्स को कर दिया जाता है जिसके दुकान का चगेरी,कोतमा क्षेत्र में अता पता नहीं।और यहां तक कि साक्षी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर वंश गोपाल गुप्ता निवासी चंगेरी कोतमा को 6 ग्राम पंचायतों द्वारा वर्ष 2016 से 2021 तक लगभग 39 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया।वही वर्ष 2017 से साक्षी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर वंश गोपाल गुप्ता द्वारा राइस भूसी और रफ बीज क्वालिटी सामग्री सप्लाई के नाम पर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन न.23BOYPG9909K1Z6 करवा कर सीमेंट, गिट्टी,लोहा,छड़ आदि हार्डवेयर सामग्री का फर्जी तरीके से बिल छपवा कर सचिवों को थोक के भाव बिल दे देकर हेरा फेरी करने का मामला प्रकाश में आया।

*बंद जीएसटी में सामग्री का फर्जी भुगतान*

ग्राम पंचायत सोही बेल्हा के तत्कालीन सचिव सरपंच इंजिनियर,एसडीओ ने मिलकर दिनांक 28/05/2019 को 22 हजार 525 रुपए का भुगतान साक्षी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर वंश गोपाल गुप्ता के नाम कर दिया गया।वही ग्राम पंचायत चंगेरी में वर्ष 2016-17 में 4 लाख 55 हजार 990 रुपए का भुगतान किया गया और वर्ष 2019 में तत्कालीन सचिव द्वारा 5 लाख 77 हजार 868 रुपए का भुगतान  उपरोक्त फर्म संचालक को किया गया।वही भाद ग्राम पंचायत में 09/06/2019 को 99 हजार 970 रुपए का बंद जीएसटी फर्म साक्षी ट्रेडर्स को किया गया तो फिर ऐसे में ग्राम पंचायत बसखली के सचिव रानी पनिका कहा पीछे रहने वाली और उन्होंने भी वर्ष 2020 में 1 लाख 5 हजार रूपए का भुगतान होता है वही वर्ष 2016-17 में बसखली ग्राम पंचायत के तत्कालीन सचिव ने 3 लाख 62 हजार रुपए का भुगतान किया गया।ग्राम पंचायत पैरीचुआ के सचिव राम प्रसाद बैगा ने साक्षी ट्रेडर्स के संचालक वंश गोपाल गुप्ता पर आज कल ज्यादा ही मेहरबान होते दिखे। वर्ष 2017 से 2021 तक लगभग 8 लाख 82 हजार 402 रुपए का भुगतान बंद जीएसटी न. व भूसी का क्रय विक्रय करने वाले फर्म संचालक को भुगतान कर दिया गया वही 2016-17 के तत्कालीन सचिव ने यही फर्म संचालक को 10 लाख 19 हजार 400 रुपए का भुगतान कर दिया।

*इनका कहना है*

इंजिनियर रवि डोंगरवार द्वारा ग्राम पंचायत पैरीचुवा में मटेरियल सप्लायर साक्षी ट्रेडर्स संचालक को मटेरियल सप्लायर का भुगतान हुआ है वह जीएसटी चेक कर भुगतान किया गया है यदि भूसी का जीएसटी बनवाकर हार्डवेयर सामग्री का बंद जीएसटी का बिल भुगतान हुआ है तो मैं दिखवाता हूं।

*राम प्रसाद बैगा सचिव पैरीछुआ*

मुझे साक्षी ट्रेडर्स फर्म के संबंध में कोई जानकारी नहीं है आप जानकारी उपलब्ध कराइए,जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।

*आर पी त्रिपाठी सीईओ जनपद पंचायत कोतमा*
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget