सांसद ने किया 300 एल पी एस क्षमता आक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 300 एलपीएस क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया गया शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के अथक प्रयास से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में विगत वर्ष पूरे विश्व मे कोविड -19 वैश्विक महामारी कोरोना काल की भयावता को देखते हुये कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीज जिन्हें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण मौत हो गई एवं तीसरी लहर की आगाज को दृष्टिगत रखते हुये पीएम फंड केयर से लगभग 50 लाख रुपए की स्वीकृति कराकर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराया गया उक्त नव निर्मित प्लांट का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं संगठन के द्वारा एवं फंड स्ट्रेक्चर NHEI लाइट एवं जनरेटर NHM के द्वारा प्रोवाइड कराया गया।
*आक्सीजन सप्लाई एवं रिफिंलिग की ब्यवस्था*
उक्त प्लांट के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ बी ड़ी सोनवानी द्वारा बताया की यह आक्सीजन प्लांट पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि है जो शहडोल क्षेत्र की सांसद के अथक प्रयास से संभव हो सका है जो सराहनीय है।उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की यह प्लांट 300 लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लांट है जो सीरियस मरीजों को प्रति मिनट 08 से 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट प्रतिपूर्ति कर सकेगा 30 बिस्तरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम को प्रॉपर सप्लाई दे सकेगा साथ ही स्टोरेज टैंक के लगे होने से सिलेंडर रिफिलिंग भी किया जा सकेगा।
*मरीजो को किये गऐ फल बितरण*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती मरीजों को सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर शुभकामना देते हुये भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनसे हाल चाल जाना एवं सीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की गई।
*200 बेड का बनेगा भव्य अस्पताल*
सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दरमियान प्रशासन ने अवगत कराया गया की राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो की 119 ग्राम पंचायतों का मुख्यालय है जंहा सिर्फ 30 बेड ही उपलब्ध है और बर्तमान में 10 बेड प्रसूताओं के लिए एवं 10 बेड कोविड केयर सेंटर के लिये आरक्षित है अब सिर्फ 10 बिस्तर ही बचा है जिससे भर्ती मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर सांसद महोदय द्वारा सीएचएमओ को निर्देशित किया कि सीघ्र ही आप प्रपोजल तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में 30 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर किया जाकर कायाकल्प किया जाएगा साथ ही ग्रामीणों की मांग पर सीघ्र ही स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की ब्यवस्था कराई जावेगी।
*उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*
पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी बीएमओ डॉ शुरेंद्र सिंह सोभई सिंह मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी रज्जू नेताम राजेन्द्र चतुर्वेदी संसद प्रतिनिधि पप्पू चौकसे मीडिया प्रभारी गजेंद्र रजक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी पत्रकारगण उपस्थित रहे।