2 लाख का मुफ्त बीमा सभी पात्र व्यक्ति ई श्रम कार्ड अवश्य बनवाएं- ताराचंद यादव

2 लाख का मुफ्त बीमा सभी पात्र व्यक्ति ई श्रम कार्ड अवश्य बनवाएं- ताराचंद यादव


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी निवासी भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ठेका मजदूर संघ के शहडोल विभाग महामंत्री ताराचंद यादव ने श्रम मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर या कामगार लोगों से अपील किया है कि वे भारत सरकार द्वारा किया जा रहा कि श्रम कार्ड का पंजीयन अवश्य रूप से करा लें पंजीयन कराने में किसी भी पात्र व्यक्ति को कहीं कोई दिक्कत होती है तो वह मेरे मोबाइल नंबर9893394892 पर संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्या को तत्काल दूर किया जाएगा

*यह लोग हैं पात्र*

श्री ताराचंद यादव ने बताया कि श्रम कार्ड बनाने में जिनका  श्रम कार्ड बन सकता है नियमानुसार उनमें 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों में जैसे घर का नौकर कामवाली खाना बनाने वाली बाई सफाई कर्मचारी गार्ड रेजा कुली रिक्शा चालक खेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला होटल मैं काम करने वाला पूछताछ वाले कलर ऑपरेटर हर दुकान में काम करने वाला सेल्समैन हेल्पर ऑटो चालक ड्राइवर पंचर बनाने वाला ब्यूटी पार्लर की वर्कर नाई मोची दर्जी बढ़ई प्लंबर बिजली वाला पुताई वाला टाइल्स वाला वेल्डिंग वाला खेती वाले मजदूर नरेगा मजदूर ईटा भट्ठा के मजदूर पत्थर तोड़ने वाले खदान मजदूर फाल्स सीलिंग वाला मूर्ति बनाने वाले मछुआरा चरवाहा डेयरी वाले सभी पशुपालक पेपर का हांकर जोमैटो स्विग्गी के डिलीवरी ब्वॉय अजमेर फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय कोरियर वाले नर्स वार्ड बॉय आया मंदिर के पुजारी विभिन्न सरकारी ऑफिस में दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन आशा वर्कर्स व अन्य लोग शामिल है

*किस तरह करें आवेदन*

श्री यादव ने पात्र व्यक्तियों को बताया कि वे किस तरह भारत सरकार के ई श्रम कार्ड के पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे पंजीयन किसी वॉइस केंद्र लोक सेवा केंद्र या सीएससी के माध्यम से करा सकते हैं या इस साइड से अपना और अपने परिजनों का पंजीयन आप खुद ही कर सकते हैं जमुना कॉलरी में भी कई कंप्यूटर सेंटर पर सुविधा उपलब्ध है

*पात्र व्यक्तियों से अपील*

ताराचंद यादव ने सभी पात्र व्यक्तियों से साथ साथ युवा समाजसेवियों से अपील किया है कि अपने आसपास के या किसी भी मजदूर या कामगार को जो पात्रता रखते हैं उनका पंजीयन कराकर इस पुनीत कार्य में महती भूमिका निभाए यही अवसर है कि अपने छोटे से कदम से दूसरों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है आप सभी कभी भी कहीं से भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर अपने भारतीय सही नागरिक होने की भूमिका अदा कर सकते हैं श्री यादव ने यह भी कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग से भी जानकारी लिया जा सकता है या हमारे मोबाइल नंबर 98933 94892 पर संपर्क किया जा सकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget