लगातार 24 घंटे की बारिश से नदी नाले उफान पर, कई मार्ग हुए बन्द
*बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, फसलों को नुकसान तिपान नदी का पुल बहा*
अनूपपुर
विगत दिन मंगलवार को 10 बजे से बुधवार तक अनूपपुर जिले के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश की झड़ी से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से यह संदेश प्राप्त हो रहा है कि छोटे बड़े नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिसके कारण एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और कहीं लगातार कई घंटों से हो रही बारिश के कारण कच्चे घर ढह गए हैं एवं फसलों को भारी क्षति हुई है।लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण जिले के अंतिम छोर वेंकटनगर के अलान व तिपान नदी उफान पर है एवं अनूपपूर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर (बडी पुल) में भी भयावह स्थती देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सहायक नदियां भी उफान पर हैं, खबर लिखते तक वेंकटनगर में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
*तिपान नदी पुल बहा*
अनूपपुर जिला मुख्यालय से हर्री बर्री पहुँच मार्ग पुल जो करोड़ो की लागत से बना था मगर निर्माण कार्य मे गड़बड़ी होने के कारण कुछ वर्षों में ही पुल पर दरार आने के कारण प्रशासन ने इस मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया था मगर सूखे मौसम में लोग इस मार्ग का उपयोग आने जाने में किया करते थे जो 2 दिन से हो रही बरसात में बह गया। जिससे अब लोगो को 8 किमी घूम कर ग्राम जाना पड़ेगा।
*मौसम विभाग का अलर्ट*
मौसम विभाग ने अनूपपुर जिले में अगले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि 15-16 सितम्बर तक नदियां खतरे के निशान तक पहुंच सकती हैं। संबंधित जानकारी के साथ मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल ने अलर्ट जारी किया है।
*ये मार्ग हुए बंद*
बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, पुल पर पानी होने के कारण (खोडरी-वेंकटनगर) मार्ग बंद हो गया है। वहीं कदमसरा, कुटीघाट, वेंकटनगर में लोग पुल पर पानी होने के बाद भी पार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिंहपुर पुल के पास पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अपनी नजर बनाए हुए हैं। यहां आप तस्वीरों में बारिश और बाढ़ के नजारे देख सकते हैं।
*कई आशियाने ढहे एवं मार्ग हुए अवरुद्ध*
कई घंटों से लगातार हो रही बारिश झड़ी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के बने कच्चे आशियाने लगातार बारिश की बूंदों को सहन न कर पाने के कारण ढहने के कगार पर पहुंच गई है और तो और कई लोगों के कच्चे घर गिर भी गए हैं जिसके कारण लोगों को बेघर होकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है साथ ही सार्वजनिक भवनों का सहारा लेना पड़ रहा है। लगातार बारिश से ही चारों क्षेत्र से सिमट कर जो पानी तीपान,अलान,सोन, केवइ जैसे जिले के नदी नालों में पहुंचती है और यही इकट्ठा हुआ पानी तेज प्रवाह के कारण पुल पुलिया के ऊपर भयावह रूप लिए गतिमान हो रहा है जिससे लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना असंभव हो गया है और मार्ग बाधित होने के कारण वस्तुएं बाजार तक एवं बाजार से वस्तुएं घर गांव तक पहुंचने में लोगों के लिए भारी समस्या उत्पन्न हो गया है।
*किसानों के माथे पर आई चिंता की लकीर*
विगत दिन मंगलवार से लगातार कई घंटों से हो रही बारिश के कारण फसल नुकसान होने की आशंका किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है लगातार हो रही बारिश से फसल सोयाबीन, अरहर, मूंग एवं उड़द की दलहनी फसलें नष्ट तो हो ही रही है साथ ही धान की फसल को भी सड़न की आशंका सता रही है, किसानों के बाग में लगी हुई सब्जियों को भी भारी क्षति पहुंच रही है जिसके कारण एक बार फिर सब्जी का भाव आसमान छूने की संभावना जताई जा सकती है।
*पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क*
तिपान और अलान नदी पर आयी बाढ़ के बाद वेंकटनगर चौकी प्रभारी एस एन शुक्ला अपने दल बल के साथ नदी पर डटे हुए है। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए लोगो को नदी पार न करने व अनावश्यक भीड़ न लगाने की सलाह दी जा रही है। अलान नदी पर आयी बाढ़ से दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है और आवागमन भी बंद हो गया है।