2 लाख 50 हजार रुपये ब्याज में कर्ज देकर 3 वर्षो में सूदखोर ने वसूले 22 लाख ..?

2 लाख 50 हजार रुपये ब्याज में कर्ज  देकर 3 वर्षो में सूदखोर ने वसूले 22 लाख ..?

*ग्रेविटी फंड का रुपया सूदखोर ने डकार लिया, महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*


सूदखोरो की ठगी के कारण एक एक पैसे के लिए मोहताज सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रूपा कोल,पीड़ित के पास पैसे ना होने के कारण लकवा पीड़ित पत्नी का इलाज भगवान भरोसे, वर्ष 2014 में पीड़ित व्यक्ति रूपा कोल ने सूदखोर हरजित सिंह जस्साल से 2 लाख 50 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे वर्ष 2018 में सूदखोर हरजित सिंह जस्साल निवासी भालूमाडा़ ने 3 वर्ष में ही पीडित के ऊपर 14 लाख रुपए का कर्ज बना कर थोप दिया, पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार, अब देखना होगा सूदखोर की प्रताड़ना से पीड़ित को कब न्याय मिलता है और पुलिस सूदखोर पर कब दबिश देगी अब यह देखना है। 

अनूपपुर/कोतमा

जमुना कोतमा क्षेत्र में सूदखोरों व बैंक दलालों का बोल बाला देखते बनता है ,बैंक दलाल व सूदखोर आतंक व ठगी के कारण कई एसईसीएल कर्मचारियों ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। बैंक दलाल सूदखोर पहले सीधे-साधे अनपढ़ अशिक्षित आदिवासियों कॉलरी कर्मचारियों को अपने झांसे में लेने के लिए उन्हें 10% से 15% ब्याज पर पैसे बांटे जाते हैं, फिर चंगुल में फंसते ही सूत समेत चक्र विधि ब्याज सहित जोड़कर कालरी कर्मचारियों की जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई एक ही बार में डकार जाते हैं। जिले के कोयलांचल क्षेत्र में 75% से अधिक कॉलरी कर्मचारियों बैंक दलालों व सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं ,जिनका पासबुक,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,कोरा चेक बुक,हस्ताक्षर किया चेक, सोने चांदी का आभूषण सहित जमीन रजिस्ट्री पट्टा तक गिरवी कर लिया जाता है।बैंक दलाल एवं सूदखोर कालरी कार्मचारीयों को  अपने कर्ज तले इतना दबा दिया जाते हैं कि मजबूर होकर उन्हें बैंकों से कर्ज/लोन लेना पड़ता है कुछ चिन्हित बैंक दलाल लोन  कराकर खाता धारक का पूरी रकम ही डकार जाते हैं।जब इस पर भी दलालों का पेट नहीं भरता तो ग्रेच्युटी फंड तक राशि  निकलवा कर हड़प लेते हैं।

*महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*

पीड़ित रूपा कोल पिता स्वर्गीय राम प्रसाद कोल उम्र 63 वर्ष सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी निवासी लाइन दफाई भालूमाडा़ ने सूदखोर हरजित सिंह जस्साल स्वयं एसईसीएल कम्पनी जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदा उपक्षेत्र फिल्टर हाउस में वाँलमौन पद पर स्वयं होकर भालूमाडा़ निवासी ने सूदखोरी की हवस में सेवानिवृत्त आदिवासी कॉलरी कर्मचारी का पूरा परिवार प्रताड़ना से तंग होकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल से जन जागरूकता अभियान  बंकिम बिहार जमुना में मुलाकात कर आप बीती पीड़ा कथा सुनाई और सूदखोर हरजित सिंह जस्साल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2014 में अपने पुत्र विनय कुमार कोल की पढ़ाई लिखाई के लिए हरजित सिंह जस्साल से लगभग ढाई लाख रुपए 5% ब्याज में पैसे उठाए थे और सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रूपा कोल से सूदखोर  हरजित सिंह जस्साल ने  पासबुक, हस्ताक्षर किया हुआ कई चेक ले लिए गए और सूदखोर वर्ष 2014 से 2018 तक प्रतिमाह लगभग 30 से 50 हजार रूपये वेतन का पैसा कॉलरी कर्मचारी का हरजित सिंह जस्साल उठाता रहा। तिमाही बोनस 8/10 हजार एवं सालाना 30/40 हजार बोनस का पैसा सूदखोर हरजित सिंह अस्साल हड़पता रहा, जब उसका पेट इस पर भी नहीं भरा तो सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी रूपा कोल जब वर्ष 2018 में एसईसीएल कंपनी से रिटायरमेंट हुए तो सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी का ग्रेच्युटी व फंड तक की मोटी रकम हरजित सिंह जस्साल ने धोखाधड़ी कर छल पूर्वक अपनी सगी बहन के खाते पर 4 लाख रुपये व अपने चहेते दोस्त रामप्रसाद कॉलरी कर्मचारी निवासी लहसुई कैम्प के खाते पर 5 लाख रुपये स्थानांतरण कर लिए गए।

*ग्रेविटी फंड सूदखोर ने डकार ली*

शिकायतकर्ता रूपा कोल ने बताया कि हरजित सिंह जस्साल निवासी भालूमाडा़ ने धोखाधड़ी छल पूर्वक उसकी ग्रेजुएटी व फंड का पूरी रकम धीरे धीरे कर 3 वर्षों में ही हड़प कर उसे कंगाल कर दिया। सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रूपा कोल को एसईसीएल कंपनी से ग्रेजुएटी 19 लाख 92 हजार एवं फंड 15 लाख 45 हजार 6 सौ 78 रुपए मिले थे, जिसे हरजित सिंह जस्साल ने 7 मार्च 2019 को पीड़ित का चेक क्रमांक 362102 खाता चेक लगाकर अपनी सगी बहन निवासी जबलपुर के खाता क्रमांक 34529002358 पर 4 लाख रुपये और 7 मार्च 2019 को ही अपने मित्र राम प्रसाद कालरी कर्मचारी भालूमाडा़ हॉस्पिटल निवासी लहसुई कैम्प के खाता क्रमांक 30961283 684 पर पीडित के चेक क्रमांक 362113 से 5 लाख रुपये धोखाधड़ी षड्यंत्र पूर्वक कूट  रचना रचित कर निकाल दिए गए। सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रूपा कोल से लगभग ग्रेच्युटी फंड  का मिला पैसा 6 लाख रुपये नगद के रूप में भी हरजित सिंह जस्साल निवासी भालूमाडा़ ने ले लिए। वर्ष 2014 में ढाई लाख रुपए 2018 में 14 लाख बन जाती है, सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रूपा ने बताया कि उसके साथ लगभग 22 लाख रुपए हरजित सिंह जस्साल द्वारा ठगी की जा चुकी है और पीडित द्वारा पैसा मांगने पर सूदखोर आज कल वापस करने के बहाने टालमटोल कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget