भाड़ा नही बढ़ा तो ट्रक एसोसिएशन बन्द कर देगी 16 से रोड सेल परिवहन

भाड़ा नही बढ़ा तो ट्रक एसोसिएशन बन्द कर देगी 16 से रोड सेल परिवहन


अनूपपुर/डोला

जिले के कोयलांचल क्षेत्र की एसईसीएल जमुना कोतमा सहित हसदेव क्षेत्र के समस्त कोयला खदानों से रोड सेल परिवहन का भाड़ा को लेकर दिनांक 16 सितम्बर से अनिश्चितकालीन परिवहन बंद कर आंदोलन की सूचना क्षेत्रीय  ट्रक ऑनर्स द्वारा दी गई जिसमें लिखा गया कि विगत कुछ माह से डीजल पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर लगभग 30 रुपये की कीमत की वृद्धि हुई है जबकि कोल परिवहन भाड़ा में कोई भी वृद्धि फैक्ट्री मालिक व ट्रांसपोर्टरो द्वारा नहीं की गई जिससे ट्रक मालिकों को ट्रक संचालन करना बेहद मुश्किल हो रहा है।

*पूर्व में भाड़ा वृद्धि हेतु की गई थी बैठक*

क्षेत्रीय  ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्टरों के बीच 18 अगस्त 2021 को भाड़ा विधि की मांग को लेकर बैठक की गई थी जिस पर ट्रांस्पोटरों द्वारा 10 सितम्बर से भाड़ा बृद्धि का आश्वासन दिया गया था लेकिन आश्वासन सिर्फ दिखावा बन कर रह गया 10 सितम्बर को पुनः ट्रांसपोर्टरों द्वारा आयोजित बैठक में भाड़ा बढ़ाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि कोयला लेने वाली फैक्ट्रियां प्रतिष्ठान भाड़ा वृद्धि के पक्ष में नहीं है जिसको लेकर मजबूरन ट्रक एसोसिएशन भाड़ा वृद्धि की नैतिक मांग हेतु दिनांक 16 सितंबर 2021 से अनिश्चितकालीन परिवहन बंद करने हेतु बाध्य है जब तक कि हमारी नैतिक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन  विषयांकित क्षेत्र की समस्त खदानों में जारी रहेगा l

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget