चोरी करने गए एक व्यक्ति की खेत मे करंट से 1 की मौत 1 घायल
अनूपपुर
16 सितंबर 2021 कोतवाली अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धनगवा के मौहारटोला निवासी शंभूलाल पिता गुलजारी पटेल द्वारा अपने खेत में जीव जंतु तथा मवेशियों से खेत को बचाने के लिए लगाए जी आई तार के करंट की चपेट में आए 30 वर्षीय युवक रमेश लोनी पिता मस्तराम लोनी निवासी ग्राम छिल्पा बरटोला की कमर में करंट लगने से स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसमें पाया गया कि मृतक रमेश पिता मस्तराम लोनी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 20 बरटोला छिल्पा 16 नवंबर की रात्रि 1:00 बजे के लगभग अज्ञात कारण से शंभूलाल पटेल के खेत में फेंसिंग वायर पार करके नंगे पैर आया रहा जिसकी खेत में बिछाए गए जी,आई,तार जिसमें खूंटी लगाकर घर से करंट फैलाया गया था की चपेट में आने से कमर में करंट लगा तथा स्थल पर ही मृत हो गया जिस पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा शव परीक्षण की कार्यवाही हेतु देर जिला चिकित्सालय भेजा गया बताया जाता है कि बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि 16 नवंबर को मृतक रमेश लोनी अपने साथी सोमनाथ साहू के साथ मोटरसाइकिल से आया रहा जो शंभूलाल पटेल के घर तथा खेत से 500 मीटर पहले मोटरसाइकिल खड़ा कर शंभू लाल के फेंसिंग वायर से गिरे खेत के अंदर घुसा तभी सोमनाथ साहू के हाथ में करंट लगा जिससे वह हल्ला किया तब खेत मालिक शंभूलाल उठ कर उसे देखकर 100 डायल पुलिस को फोन कर रात सूचना दिये जाने पर करेन्ट से घायल शोभनाथ को जिला चिकित्सालय भेजा सुबह होने पर शंभूलाल खेत देखने गया तभी उसे खेत में एक व्यक्ति मृत्यु स्थिति में पड़ा दिखा जिसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच पति अमोल शाह कोल को दिए जाने पर अमोल शाह अपने अन्य साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतकों के शव को देख कोतवाली अनूपपुर में घटना की जानकारी दी जिस पर कार्यवाही की गई मौके से चोरो द्वारा काटे गये दो लोहे के एग्गल, टॉर्च ,प्लास बरामद किया गया है ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों सूअरों के कारण फसल की हानि होती है जिसके कारण ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के उद्देश्य से नंगी जी आई तार को खूंटी तथा रबड़ या कांच की शीशी से फैला कर घरेलू कनेक्शन या अन्य से करंट फैला देते हैं जिससे जंगली जानवरों के साथ अक्सर स्थल को पार करने पर आदमी भी फसकर घायल तथा मृत हो जाते हैं पूर्व में भी इस इलाके में इस तरह की अनेकों घटनाएं घट चुकी है। ।