दारू के नशे में SISF का आतंक,नशे की हालत में कोल माइंस कर्मचारियों से करते है मारपीट
*SISF के आतंक के साये में जी रहे लोग पहले भी लोगो से कर चुके हैं मारपीट, हो चुकी हैं शिकायत*
अनूपपुर/अमांडाड़
अनूपपुर जिले के आमाडॉण ओसीएम अक्सर सुर्खियों में रहती है चाहे वो ट्रक वालों से अवैध वसूली का मामला हो,या कांटा बाबू के द्वारा अवैध वसूली,सहित आये दिन कोई न कोई मामला आमाडॉण ओसीएम को सुर्खियों में बनाये रखता है ताजा मामला वहां तैनात एस आई एस एफ के जवानों का सामने आया है यहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान आधी रात को नशे की हालत में यहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते है बीती रात नशे में धुत्त एसआईएसएफ का एक जवान पवन यादव अपने दो साथियों के साथ नशे की हालत में माइनिंग सरदार शशांक शेखर गर्ग के साथ मारपीट की जिसकी शिकायत रात को ही रामनगर थाने में कर दी गई है।
वही इस पूरे मामले से कालरी कर्मचारियों में आक्रोश है और आज आमाडॉण ओसीएम में काम पूरी तरह से कर्मचारियों द्वारा रोक कर न्याय की मांग की गई है हालांकि कोल प्रबंधन ओसीएम ने ऐसे लोगों को शुरुआत से ही बढ़ावा दिया है जिसका खामियाजा खुद अब वही के कर्मचारी भुगतने को मजबूर है अब देखना यह है कि इस घटना के बाद से कालरी प्रबंधन कुम्भकर्णीय निद्रा से जागता है या और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करता है वही यहां कार्यरत कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी एसआईएसएफ के जवानों पर कार्यवाही होने के बाद ही ओसीएम में काम दोबारा चालू हो पायेगा।हालांकि इस पूरे मामले में प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया तो जीएम से लेकर सब एरिया मैनेजर तक फोन उठाना उचित नही समझा।