मारपीट मामले में SISF के 4 जवान पर FIR, चारो लाइन अटैच,विभागीय जांच शुरू
अनूपपुर/राजनगर
रामनगर थाना अंतर्गत 6 अगस्त को गैस एजेंसी संचालक के पति के साथ मारपीट करने के मामले में एसआईएसएफ के 4 जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है इन सभी को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है गौरतलब है कि ब्लैक में सिलेंडर नहीं देने पर एस आई एस एफ के जवानों ने गैस एजेंसी संचालक के प्रति पारसनाथ जायसवाल से मारपीट की थी बीच बचाव करने आए अन्य व्यापारियों के साथ भी अभद्रता की गई थी इसके बाद गुस्साए लोगों वे व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया था देर शाम पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया गया यहां व्यापारियों व स्थानीय लोगों के बयान तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एसआईएसएफ के 4 जवान रविंदर प्रदीप ओमकार तथा रामवीर के विरुद्ध धारा 341 323 506 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। चारों हुए रीवा लाइन अटैच एस आई एस एफ निरीक्षक प्रभारी बिजुरी महेश कुमार सिलावट व अमित कुमार द्वारा मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया इसके बाद इन सभी को तुरंत दीवार लाइन अटैच कर दिया गया और इनके विरूद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में एसआईएसएफ रीवा एसपी आर एस बेलवंशी का कहना है कि घटना की जानकारी मेरे पास आई इसकी मैं निंदा करता हूं जिनके भी द्वारा यह कृत किया गया हमने उनको तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया इन पर विभागीय कार्यवाही भी होगी।