स्वतंत्रता दिवस पर IGNTU में कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण
*पुष्पराजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया*
(पुष्पेंद्र रजक की खास रिपोर्ट पुष्पराजगढ़ से)
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़/अमरकंटक
75 वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय प्राँगण में माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ मे
समस्त विश्वविद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर अवसर पर एनसीसी कैडेट्स और सुरक्षाकर्मियों द्वारा माननीय कुलपति जी को सलामी दी गई। माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय परिवार
को संबोधित करते हुए 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा की आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आज हम ध्यान करते हैं, वंदन करते हैं, अपनी स्वतंत्रता का, अपने साहस का, अपने शौर्य का, अपनी शांति का ये हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। आज का दिन उन्हें नमन करने का हैं, जिनके कारण देश स्वतंत्र हुआ, स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर साहित्कारों तक। आज महामारी का दौर है ऐसे में हमें उन चिकित्सकों को नमन करना चाहिए जिनके कारण आज हम आजादी का उत्सव मना पा रहे हैं। हम उन्हें भी नमन करते हैं जिन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण में अपना योगदान दिया, आज के दिन हम उन्हें भी नमन करते हैं जो हमारे बीच नहीं रहे जो (कोरोना महामारी में नहीं रहे)।
आजादी के 75 वर्षों में हमने सभी जगह विकास किया है दुनिया के नक्शे पर सुरक्षा परिषद के पांच प्रमुख राष्ट्रों के सम्मुख हमारा देश खड़ा है, हमने चारों तरफ विकास किया है चाहे वो आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र ही क्यों ना हो, हमारी संस्कृति संगम संस्कृति है - जहां सभी धर्म व सभी संस्कृतियों का मिलन होता है। मैं चाहता हूँ, कि मेरे विश्वविद्यालय से चिकित्सीय सुविधाएं सभी को मिले इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय कई अन्य विश्वविद्यालयों के साथ में एमओयू MOU कर रहा है, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट से उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके। आज का दिन स्वतंत्रता, उत्साह और उमंग का दिन है। आज जो उत्साह है, इसे हम बनाए रखें।" अंत में जय हिंद के उदघोष के साथ उन्होंने अपना उद्बोधन समाप्त किया।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ियों, सुरक्षा कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों को पदक वितरण किया गया। कोविड-19 की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।
माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा केंद्रीय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय में भी भ्रमण किया गया जहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ऑल लाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे उन्होंने एकलव्य स्कूल में बड़ी स्क्रीन पर देखा और उन बच्चों की सराहना की।
आज के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी जी एवं माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी का स्वागत विश्वविद्यालय के सांविधिक अधिकारियों तथा समस्त संकाय संकयाध्यक्षो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री पी. सिलुवैनाथन, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अमरेंद्र प्रताप सिंह, आयोजन समिति के सदस्य प्रो. एस. आर. पारधी,अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय, अधिष्ठाता प्रो. ए. के. शुक्ल, वित्त अधिकारी श्री ए.जेना, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर भूमिनाथ त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के समस्त आधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
*न्यायालय परिसर में आन बान शान से लहराया तिरंगा*
*पौधारोपण कर किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
पुष्पराजगढ़ में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव पर्व पर न्यायालय परिसर राजेन्द्रग्राम में श्री मान अविनाश शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्यपश्चात
मप्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन पर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल पुष्पराजगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय राजेंद्रग्राम द्वारा शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल पुष्पराजगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अविनाश शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्रीमान सुशील कुमार अग्रवाल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 श्रीमान राहुल छत्री व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 द्वारा शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल पुष्पराजगढ़ में आम अशोक एवं कटहल के पौधे का रोपे गये कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके बारे में अहम जानकारी प्रदान की गई साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आर पी सिंह सहित समस्त स्टाफ अशोक कुमार उईके जमुना प्रसाद देवेंद्र पटेल सहित छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
*जनपद पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस*
पुष्पराजगढ़ में 75 वा स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा सीईओ डी के सोनी एवं उपाध्यक्ष संतोष पांडेय जनपद सदस्य मीरा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया एवं तहसील परिसर में अनुविभागीय दंडाधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त कार्यक्रम में बापू जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया जाकर राष्ट्रगान का गायन किया गया साथ ही पुलिस के जवानों द्वारा परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित टी आर नाग तहसीलदार शशांक सेंडे नायब तहसीलदार सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
*प्रशस्ति पत्र देकर कॅरोना वैलेंटियर को किया गया सम्मानित*
अनूपपुर कलेक्टर सुश्री स्वाती मीना के निर्देशन पर समन्यवक जन अभियान परिषद द्वारा अनुमोदित सूची अनुसार "मैं कॅरोना वैलेंटियर" जिन्होंने कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवा दी उन्हें पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।