सिरदर्द बना फरार आरोपी कालीचरण, कबाड़ चोरी, पुलिस पर हमले के दर्जनों मामले दर्ज..?

सिरदर्द बना फरार आरोपी कालीचरण, कबाड़ चोरी, पुलिस पर हमले  के दर्जनों मामले दर्ज..?



इंट्रो -दर्जनों मामले में फरार आरोपी कालीचरण को गिरफ्तार करने में छूट रहे  पुलिस के पसीने, स्थानीय पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए  जादू की छड़ी ढूंढ रही..!

अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोयलांचल क्षेत्र में जगह जगह कबाड़ के अवैध ठीहे संचालित है और अनुविभागीय पुलिस कोतमा क्षेत्र अंर्तगत दर्जनों अवैध कबाड़ के ठीहे राजनीतिक संरक्षण व स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में खुले आम फल फूल रहे हैं, जिसके फलस्वरूप एसईसीएल कंपनी की  लाखो करोड़ों रुपए के कीमती सामग्रियों को कबाड़ चोरों द्वारा आऐ दिन पार कर दिया जाता है वही एसईसीएल कंपनी  सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान को प्रतिमाह  लाखों करोडो़ रुपये वेतन दे कर खर्च करती है परन्तु सीआईएसएफ जवान भी कबाड़ चोरों के सामने  हाथ पर हाथ रखे रह जाते हैं  चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है,वही स्थानीय पुलिस भी कबाड़ चोरों के सामने लाचार असहाय नजर आती हैं।जबसे अनूपपुर जिले के नवागत पुलिस कप्तान 2015 बैच के होनहार आईपीएस अधिकारी अखिल पटेल को जिले का पुलिस अधीक्षक के पद की जिम्मेदारी मिली तो कही न कही शातिर अपराधियों में दहशत का माहौल जरूर देखने को मिला रहा है। 

*अंतर राज्यीय हैं शातिर अपराधी*

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 मार्च 2021 की दरमियानी रात्रि वार्ड नं 09 बिजुरी में कबाड़ की गाड़ी पकड़ने जा रहे पुलिसकर्मियों पर शातिर अपराधी कबाड़चोर काली चरण बसोर पिता शेसमणि बसोर निवासी लालपुर मनेंद्रगढ़(छ. ग.) द्वारा अपने 30 से 40 साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर ,प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे पूर्व बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक एवम अन्य दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई और थाना प्रभारी के मुंह के जबड़े पर 15 टाके लगे और किसी के हाथ पैर तो किसी के सिर पर गंभीर चोटे आई और पुलिसकर्मी कबाड़चोरो के हमले से लहूलुहान होकर मुकदमे तक ही सीमित रही ।बिजुरी पुलिस द्वारा अपराधी कालीचरण बसोर सहित 5 अन्य लोगो के विरुद्ध अपराध क्र.69/2021 धारा 353,332,401,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में धारा 333 बधाई गई।4 आरोपियों को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया लेकिन पूरे मामले के मास्टर माइंड शातिर अपराधी काली चरण बसोर एंव उसके खासम खास आरोपित व्यक्ति को अब तक गिरफ्तार करने में  नाकाम साबित हुई। और आखिर इस विफलता  का श्रेय पुलिस किसे देगी खुद को या फिर अपराधी को जो पुलिस के चार कदम आगे की सोच कर शतरंज की चाल छत्तीसगढ़ में बैठकर चल रहा है। 

 *फरार आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज*

रामनगर थाना में बीते कुछ वर्षों में कालीचरण बासोर की दहशत देखते बनती है शातिर अपराधी कालीचरण को गिरफ्तार करने से रामनगर पुलिस थाना प्रभारी कतराते व डरते हैं।कालीचरण के विरुद्ध रामनगर थाने में अपराध क्र.107/19 धारा 382,342,506,34 आईपीसी की धारा एवम अपराध क्र. 160/19 धारा 379,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। रामनगर पुलिस एक मामले में अरोपीत व्यक्ति कालीचरण की गिरफ्तारी कर पीठ थपथपा रही है लेकिन दो मामले में कई वर्षो बाद भी रामनगर पुलिस के हाथ अपराधी कालीचरण तक नहीं पहुंचे। र आलम ऐसा है कि फरार आरोपी की जानकारी देने से थाना प्रभारी कतराते है कि कही नवागत पुलिस कप्तान अखिल पटेल की नजर उनके  सुस्त रवाये पर न पड़ जाए और कार्यवाही की गाज उन पर न गिर जाए, फरार आरोपी कालीचरण की फाइल एंव अपराधिक रिकार्ड पर न पड़ जाए इसलिए थाना प्रभारी अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में अपराधी कालीचरण की जानकारी मीडिया को भी देने से घबरा रहे हैं ।

*अन्य राज्यो में भी मामले दर्ज*

 अनुविभागीय पुलिस कोतमा अंर्तगत थाना क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों के थाना क्षेत्र में  कालीचरण के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज है।जिले के एक और थाने पर 216/2019 बंद हरद ओसीएम में 28/05/ 2019 की दरमियानी रात कालीचरण बसोर अपने साथियों के साथ, चार पहिया वाहनों के लाओ लस्कर हथियारों के साथ चोरी करने की नियत से घुसे हुए थे।वही ड्यूटी में तैनात कर्मी ने डायल 100 को फोन किया जिसके उपरांत 100 नंबर डायल वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी घटना स्थल में पहुंचे और देखते ही देखते 100 डायल वाहन पर कालीचरण एवं उसके साथियों ने पत्थरों से हमला करते हुए पुलिस को भी लहु लूहान कर दिया।जिसके उपरांत उक्त थाने में अपराध क्र. 216/2019 धारा 353,186, 323, 427,34 आईपीसी के तहत कालीचरण सहित 5 अन्य कबाड़ चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया और 4 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन कालीचरण बसोर एंव अन्य एक अरोपीत व्यक्ति आज भी पुलिस के चंगुल से दूर है।

*इनका कहना है*

मैं तत्काल उपरोक्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी कालीचरण के संबंध में जानकारी लेता हूं और गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी किए जाएंगे।

*अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर*

मीडिया कर्मियों द्वारा कबाड़ चोर एवम पुलिस टीम पर हमला करने वाले फरार आरोपी कालीचरण को गिरफ्तार करने के लिए ध्यान आकर्षित कराया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी।

*शिवेंद्र सिंह बघेल एसडीओपी कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget