छात्रा के छेड़छाड़ शारीरिक शोषण करने के प्रयास पर प्राचार्य पर हुआ मामला दर्ज

छात्रा के छेड़छाड़ शारीरिक शोषण करने के प्रयास पर प्राचार्य पर हुआ मामला दर्ज

*खुन्नस के कारण कक्षा 10 में प्राचार्य ने अनुपस्थित कर दिया था हुई थी शिकायत*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के ऊपर एक छात्रा ने छेड़छाड़, शारीरिक शोषण करने का प्रयास की शिकायत कलेक्टर अनूपपुर से की थी जिसकी जांच के आदेश एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दी गयी थी जिस पर पूरी जांच दोनो पक्ष और गवाह के बयान के बाद प्राचार्य के खिलाफ राजेन्द्रग्राम थाना में 354 पास्को एक्ट के मामला दर्ज हो गया है। जिस प्राचार्य के ऊपर आरोप लगा है वह प्राचार्य के अलावा जयस संगठन का बड़ा पदाधिकारी है और काफी ज्यादा राजनैतिक पकड़ रखता है जिसके कारण आदिवासी अंचल पुष्पराजगढ़ में काफी दबदबा हैं उसी दबदबा के कारण इस प्रकार की हरकत करने से नही डरता था। प्राचार्य की ऐसी काली करतूत शिक्षा के मंदिर में गुरु जी लोगो का ऐसा वर्ताव लोगो की समझ से परे हैं।

*यह है मामला*

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत पोस्ट दमेहड़ी के एक ग्राम की छात्रा निवासी हैं वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रही थी। छात्रा ने 11 अगस्त को अनूपपुर जिला मुख्यालय पहुँचकर विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ  कलेक्टर महोदया के नाम एक शिकायत पत्र सौपा है शिकायत पत्र में प्राचार्य के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं वह कक्षा 10 में अध्ययनरत थी प्राचार्य छात्रा को गलत निगाह से देखता था और कई बार उसका शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया गया वह अपने घर वालो को प्राचार्य के किये करतूत को बता दी घर के लोगों ने समझाया और उसका उसी वजह से उसका विवाद हो गया जिसकी खुन्नस निकालने के लिए कक्षा 9 वीं की अंकसूची आज तक नही दी गयी और उसको कक्षा 10 वीं के मुख्य परीक्षा में अनुपस्थिति कर दिया गया जबकि त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक हर परीक्षा में सम्मलित हुई थी इस बात के गवाह है उसकी तीन सहेलियां हैं जो उसके साथ सारी गतिविधियों मे शामिल रहती थी उसने कहा कि मेरा पूरा भविष्य प्राचार्य के कारण अंधकारमय हो गया हैं उसने कलेक्टर महोदया से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जॉच करवाकर दोषी प्राचार्य के ऊपर कड़ी कार्यवाही करे, और मेरा कक्षा 9 की अंकसूची दिलवाने एवं कक्षा 10 में मेरी उपस्थित दर्ज करवाकर अंकसूची दिलाने की कृपा करें। इस शिकायत की कॉपी उसने आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शहडोल को भी प्रेषित की हैं।

*इनका कहना है*

कलेक्टर महोदया के नाम पर छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की है मामले की पूरी जॉच एसडीएम पुष्पराजगढ़ कर रहे हैं बहुत ही जल्द मामले की जांच हो जाएगी और जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

*सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर*

*इस मामले की जानकारी सहायक आयुक्त पी एन चतुर्वेदी से लेना चाहें तो उनका मोबाइल नही उठा*

प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

*नरेन्द्र पाल थाना प्रभारी पुष्पराजगढ़*

*इस मामले पर प्राचार्य से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बंद बता रहा था।*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget