भाजपा मंडल कार्यसमिति की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
राजेंद्रग्राम स्व सहायता भवन में आज राजेन्द्रग्राम मंडल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यसमिति की बैठक भाजपा मंडल राजेंद्रग्राम के मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता एवं मंडल प्रभारी श्याम नारायण शुक्ला महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष इंद्राणी सिंह जिला मंत्री भारती सिंह मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री सौरभ श्याम वरिष्ठ भाजपा नेता यदुवंश दुबे के द्वारा भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर छायाचित्र कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य वक्ता श्याम नारायण शुक्ला जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बताया की हमें हर बूथ में जाकर काम करना है और जो भी समस्या हमारे कार्यकर्ताओं पर आती है उसका त्वरित निराकरण किया जाना है एवं यह भी सुनिश्चित कर लें की सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रत्येक माह बैठक करें और कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निराकृत करने का हर संभव प्रयास करें जिससे संगठन को और मजबूती मिल सके।
*जमीनी स्तर पर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी*
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्रग्राम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद मरावी ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा की मंडल कार्यसमिति अंत्यंत महत्वपूर्ण है सभी सदस्यों पर एक एक बड़ी जिम्मेदारी है कार्यसमिति सदस्य जहां एक तरफ लगातार काम करके बहुयामी भूमिकाओं का निर्वाहन कर पार्टी संगठन को सुदृढ बनाते हैं वहीं वे संगठन के कार्यक्रमों तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की मानिटरिंग कर उन्हे जमीनी स्तर पर पात्र हितग्राहियों को सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाये एवं पंडित दीनदयाल जी का सपना अंतिम छोर में बसे अंतिम पंक्ति के ब्यक्ति को लाभान्वित कर उनके सपनों को साकार करें।
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*
उक्त कार्यक्रम में मुख़्य रूप से उपस्थित जागेश्वर चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी गजेंद्र रजक उपाध्यक्ष बृज मोहन चंद्रवंशी चंद्र वती मरावी ललित सिंह शशांक शेखर जयसवाल जय हिंद दुबे प्रभाकर जयसवाल आलोक गुप्ता विपिन मलैया जयंती मिश्रा मायावती लोक सिंह कुन्नू राम आलोक गुप्ता जयप्रकाश कुसुम सिंह फूलमती सिंह जयंती मिश्रा आशा देवी रोम लता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।