राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्रीराम राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता सम्पन्न

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्रीराम राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता सम्पन्न


अनूपपुर

राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई अनूपपुर द्वारा श्रीराम राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 अगस्त 2021,रविवार को शासकीय महाविद्यालय परिसर केशवाही में सोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ । उक्त प्रतियोगिता में जिले भर से 15 प्रतियोगियों ने सहभागिता करते हुए अपनी मनोहारी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ वीणापाणि सरस्वती जी के चित्र पर वंदन और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । सरस्वती वंदना की अनुपम प्रस्तुति कुमारी रेषु अग्रवाल, अनूपपुर ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम, शहडोल के प्रखर जिलाध्यक्ष श्री मृृगेन्द्र श्रीवास्तव‘तन्हा‘, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात हास्य व्यंग्य कलाकार श्री पवन छिब्बर,अनूपपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी बैंक से सेवानिवृृत्त कर्मचारी एवं व्यवसायी श्री रामसुषील मिश्रा ने की । राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री श्री राहुल राॅय, राष्ट्रीय कवि संगम अनूपपुर की सचिव एवं ख्यातिलब्ध कवियित्री श्रीमती मीना सिंह, शहडोल इकाई के मीडिया प्रभारी श्री पद्मप्रकाश नापित,कवि श्री शिवनारायण त्रिपाठी, शहडोल ,श्रीमती शुभ्रा छिब्बर, श्री कृष्णा मिश्रा अनूपपुर, शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत शर्मा,शहडोल, महाविद्यालय परिवार सहित डाॅ. दीप्तिसिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । राष्ट्रीय कवि संगम अनूपपुर के जिलाध्यक्ष डाॅ. नीरज श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय केशवाही ने राष्ट्रीय नेतृृत्व  जगदीश मित्तल, अशोक बत्रा, बाबा सत्यनारायण मौर्य,योगेन्द्रशर्मा, महेश शर्मा एवं प्रदेष अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू सिंह मनहर व प्रभारी मुकेश शांडिल्य के प्रेरक मार्गदर्शन में कार्यक्रम के औचित्य एवं भगवान श्रीरामनाम महिमा, श्रीरामकाव्य के वैशिष्ठपूर्ण सृजन, अनुशीलन और उसके व्यापक प्रभाव पर प्रकाष डालते हुए पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । श्रीराम कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री पद्मप्रकाश बेसुरा ने अपने मनोहारी गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को राममय कर दिया। श्री राम काव्य प्रतियोगिता में सुश्री सोनम साहू ¬प्रथम, श्रीमती सविता सोनी द्वितीय और कुमारी कीर्ति सिंह कंवर ने तृतीय स्थान ¬प्राप्त किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रामसुषील मिश्रा के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृृतीय विजेताओं को क्रमश: 1001 रुपये, 701 रुपये, और 501 रुपये प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । पावस ़ऋतु का आनंद लेते हुए कार्यक्रम के द्वितीय दौर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें प्रखर कवि श्री मृगेन्द्र श्रीवास्तव तन्हा, हास्य कलाकार श्री पवन छिब्बर, प्राचार्य डाॅ. नीरज श्रीवास्तव, कवियित्री श्रीमती मीना सिंह, श्री राहुल राॅय, श्री कृष्णामिश्रा, श्री शिवनारायण त्रिपाठी, श्री नवनीत शर्मा और श्री कृष्णधर ने भगवान श्रीराम के शौर्य, पराक्रम और सौन्दर्य पर काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पद्म प्रकाश बेसुरा एवं श्री राहुल राॅय ने संयुक्त रुप से किया । निर्णायक मण्डल में डाॅ. दीप्ति सिंह, श्री कृष्णा मिश्रा और कवि श्री शिवनारायण त्रिपाठी रहे । कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय कवि संगम अनूपपुर के जिलाध्यक्ष एवं प्राचार्य डाॅ. नीरज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget